/financial-express-hindi/media/post_banners/1oZuJG1oKRCT7puzGCVZ.jpg)
Adipurush Opening Day BO Collection: फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है. (IE Photo)
Adipurush Box Office Opening Day Collection: तेलुगु सुपस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से अधिक आने की उम्मीद है. यह अनुमानित दावा सभी भाषाओं में रिलीज के पहले दिन कमाई का है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म शाहरुख खान की ताबड़तोड़ कमाई करने वाली वाली इस साल की फिल्म पठान के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ सकती है. बता दें कि फिल्म पठान ने ओपनिंग डे पर देश के भीतर 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
4.7 लाख से अधिक बिक चुके हैं टिकट
तरण आदर्श के मुताबिक गुरूवार की दोपहर 2.30 बजे तक फिल्म आदिपुरुष के लिए हिंदी और तेलुगु भाषी दर्शकों के बीच 4.7 लाख से अधिक टिकट बिक चुके थे. ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकार्डतोड़ कमाई कर सकती है.
#Adipurush *advance booking*… Update till Thursday, 2.30 pm…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2023
⭐️ #Hindi <#PVR + #INOX only>
Fri: 164,967
Sat: 110,304
Sun: 102,547
Total: 377,818
⭐️ #Telugu <#PVR + #INOX only>
Fri: 93,456
Sat: 46,401
Sun: 29,565
Total: 169,422 https://t.co/12VqfsJTPA
बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को रिकार्ड तोड़ेगी आदिपुरुष
भारतीयों के बीच रामायण के प्रति दीवानगी पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में सबसे महत्वपूर्ण बात प्रभास, कृति सेनन या सैफ अली खान नहीं बल्कि रामायण है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों के लिए बेहद भावनात्मक है. वह इस बात पर अपनी सहमत जाहिर करते हुए कहते हैं कि फिल्म देखने वाले कई भारतीय के भावनाओं का यह फिल्म प्रतिध्वनित करेगी. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो रिलीज के पहले दिन का कलेक्शन कई फिल्मों का रिकार्ड तोड़ेगी!
दर्शकों की तरफ से मिल रहा मिला जुला रुझान
फिल्म देखने के बाद सिनेमाघरों से बाहर निकले दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया देते नजर आए. फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, सिने जगत की मशहूर आदाकारा कृति सेनन (Kriti Sanon) सीता, सनी सिंह (Sunny Singh ) लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका नजर आ रहे हैं. यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है. यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. रविवार को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. राष्ट्रीय थिएटर श्रृंखला पीवीआर ने हिंदी बाजार में ही एक लाख से अधिक टिकट बेचे और व्यापार विश्लेषकों को देश भर में टिकट काउंटरों पर बड़ी शुरुआत की उम्मीद है.
आदिपुरुष भगवान राम की कहानी है. इस फिल्म में राम की पत्नी सीता का अपहरण रावण द्वारा कर लिया जाता है. और फिर उन्हें वानर सेना की मदद से वापस अयोध्या ले आया जाता है. इस फिल्म नजर आ रही कृति सेनन ने हाल ही में रामायण के रीटेलिंग में जानकी (सीता) की भूमिका निभाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन का पैमाना और परिमाण बड़े पैमाने पर है और यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है. उन्होंने यह भी बताया कि वह फिल्म डायरेक्टर के साथ मजाक में कहती थीं कि वह "सबसे छोटे सेट पर सबसे बड़ी फिल्म" की शूटिंग कर रही हैं, क्योंकि पूरी फिल्म एक स्टूडियो में शूट की गई है.