/financial-express-hindi/media/post_banners/uYwAd6eBVh9uNwJEmJsM.jpg)
फिल्म के विवादित संवाद को लेकर लगातार हो रही आलोचना के बाद मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपने लेखन के लिए लोगों से हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगी है.
फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कड़ी आलोचना के बाद आखिरकार अपनी गलती स्वीकार की और रामायण से प्रेरित इस फिल्म में विवादित संवाद के लिए बिना शर्त माफी मांगी. पिछले महीने 16 जून को फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के 22 दिन बाद शनिवार को मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं.
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…
अब फिल्म की रोजाना कमाई 50 लाख से है कम
सिनेमाघरों में रिलीज होने के हफ्तों बाद मनोज मुतशिर ने अपनी गलती स्वीकार की है. बताया जा रहा है कि 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर अपने आखिरी चरण में है. फिल्म के डायलॉग में बदलाव और फिल्म निर्माताओं की तरफ से मांगी गई माफी के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रोजाना 50 लाख रुपये से कम कमाई कर रही है. फिल्म आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं. पिछले कुछ दिनों से यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 20 से 35 लाख रुपये के बीच कलेक्शन कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म निर्माता के लिए घाटे का सौदा है. बताया जा रहा है कि फिल्म आदिपुरुष को बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
फिल्म निर्माताओं को हो सकता है 50 करोड़ का नुकसान
तेलुगु सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन के अदाकारी वाली फिल्म टी-सीरीज़ प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है. बीते दिनों टी-सीरीज ने बताया कि इस फिल्म ने दुनिया भर में 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म इंडस्ट्री एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म आदिपुरुष को 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक का नुकसान हो सकता है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक बयान आने के बाद ही चीजें साफ हो सकेंगी.