scorecardresearch

ADR Report: देश के 8 राष्ट्रीय दलों की कुल कमाई में BJP की आधे से ज्यादा हिस्सेदारी, TMC दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर

वित्त वर्ष 2021-22 में बीजेपी की कुल घोषित आय 1917.12 करोड़ रुपये रही, टीएमसी 545.75 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और कांग्रेस 541.28 करोड़ रुपये की आय के साथ तीसरे नंबर पर रही

वित्त वर्ष 2021-22 में बीजेपी की कुल घोषित आय 1917.12 करोड़ रुपये रही, टीएमसी 545.75 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और कांग्रेस 541.28 करोड़ रुपये की आय के साथ तीसरे नंबर पर रही

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ADR Report: देश के 8 राष्ट्रीय दलों की कुल कमाई में BJP की आधे से ज्यादा हिस्सेदारी, TMC दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर

सबसे ज्यादा राजनीतिक चंदा बीजेपी को मिला है लेकिन सबसे ज्यादा खर्च कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस ने 541.275 करोड़ रुपये में से 400.414 करोड़ रुपये यानी 73.98 फीसदी खर्च किए.

ADR Report: गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनाव आयोग के साथ विभिन्न दलों द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों के आधार पर एक रिपोर्ट जारी की है. एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में आठ राष्ट्रीय राजनीतिक दलों का जिक्र किया है. एडीआर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 8 राजनीतिक दलों ने कुल 3289.34 करोड़ रुपये की आय घोषित की है, जिसमें आधी से ज्यादा रकम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली है. वहीं, बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा चंदा पाने वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस है, जिसने 545.745 करोड़ रुपये की आय घोषित की है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-2022 में कांग्रेस की कुल आय 541.275 करोड़ रुपए रही. चंदा हासिल करने में तीसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस अपनी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा करने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने 541.275 करोड़ रुपये में से 400.414 करोड़ रुपये यानी 73.98 फीसदी खर्च कर दिए हैं, जबकि बीजेपी और टीएमसी ने अपनी आय का आधे से भी कम हिस्सा खर्च किया है.

Exit Poll: त्रिपुरा और नागालैंड में फिर बन सकती है BJP की सरकार, एग्जिट पोल- कहां किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें

किसको मिला कितना चंदा

Advertisment
  • भाजपा: 1917.12 करोड़ 
  • कांग्रेस: 541.275 करोड़ 
  • तृणमूल कांग्रेस: 268.337 करोड़ 

किसने किया कितना खर्च 

भाजपा ने 2021-22 के दौरान 1917.12 करोड़ रुपये की कुल आय प्राप्त होने की घोषणा की जिसमें से उसने 854.467 करोड़ रुपये यानी 44.57 फीसदी खर्च किया. कांग्रेस की कुल आय 541.275 करोड़ रुपये रही जिसमें से उसने 400.414 करोड़ रुपये यानी 73.98 फीसदी खर्च किया. वही, तृणमूल कांग्रेस ने 268.337 करोड़ रुपये यानी 49.17 फीसदी खर्च किया. जिन आठ राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा चुनाव आयोग से मिला है उनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी हैं. 

GDP Growth Rate: अर्थव्‍यवस्‍था के लिए बुरी खबर, तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 4.4%, क्‍या हैं वजह

बांड के माध्यम से किसको कितना मिला चंदा? 

एडीआर ने कहा कि आठ राजनीतिक दलों में से भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और राकांपा ने अपनी कुल आय का 55.09 फीसदी या 1811.9425 करोड़ रुपये चुनावी बांड के माध्यम से चंदे के रूप में हासिल किये. चुनावी बॉड के माध्यम से भाजपा को 1033.70 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस को 528.143 करोड़ रुपये, कांग्रेस को 236.0995 करोड़ रुपये और राकांपा को 14 करोड़ रुपये चंदा में मिले. 

Bjp Congress Cpi M Trinamool Congress Ncp