scorecardresearch

Domestic LPG Price Hike: महंगाई की चौतरफा मार, रसोई गैस सिलिंडर 50 रुपये महंगा, एक साल में 200 रुपये बढ़ चुके हैं भाव

Domestic LPG Price Hike: इस महीने की शुरुआत में कमर्शियल सिलिंडर के दाम 109 रुपये बढ़े थे और अब आज घरेलू गैस सिलिंडर भी 50 रुपये महंगा हो चुका है.

Domestic LPG Price Hike: इस महीने की शुरुआत में कमर्शियल सिलिंडर के दाम 109 रुपये बढ़े थे और अब आज घरेलू गैस सिलिंडर भी 50 रुपये महंगा हो चुका है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
after commercial lpg price hike Domestic LPG cylinder price hiked by Rs 50

Domestic LPG Price Hike: इस महीने की शुरुआत में 1 मई को कमर्शियल सिलिंडर के दाम 102 रुपये बढ़े थे और अब आज (7 मई) को घरेलू गैस सिलिंडर भी 50 रुपये महंगा हो चुका है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं और इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में यह 999.50 रुपये प्रति सिलिंडर के भाव पर पहुंच गया. पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी 200 रुपये महंगी हुई है.

महीने की शुरुआत में 19 किग्रा वाला कमर्शियल सिलिंडर 102 रुपये महंगा होकर 2,355.50 रुपये पहुंच चुका है. इसके अलावा 5 किग्रा वाला एलपीजी कमर्शियल सिलिंडर भी महंगा होकर 655 रुपये के भाव पर बिक रहा है. बता दें कमर्शियल सिलिंडर के महंगा होने पर बाहर का खाना-पीना महंगा हो जाता है.

Advertisment

LPG Cylinder Price Hike: मई के पहले ही दिन महंगाई का झटका, 102 रुपये बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

आम लोगों पर महंगाई की चौतरफा मार

घरेलू रसोई गैस के दाम ऐसे समय में बढ़ाए गए हैं, जब अप्रैल 2022 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित खुदरा महंगाई दर (रिटेल इंफ्लेशन) 7.7 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है. अर्थशास्त्रियों के मुताबिक खाद्य कीमतों में तेजी और तेल के भाव में उछाल का असर दिख रहा है और इसके चलते रिटेल इंफ्लेशन में तेजी आ सकती है. जियोपॉलिटिकल टेंशन, हीट वेव (गर्मी) के चलते गेहूं जैसी खाद्य वस्तुओं के भाव में तेजी और महंगे तेल के चलते ऊंचे ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट ने इंफ्लेशन रेट को बढ़ाया है और यह मार्च 2022 में 17 महीने के उच्च स्तर 6.95 फीसदी पर पहुंच गया.

Repo Rate Hike Effect: RBI के फैसले से महंगा होगा कर्ज, लेकिन कुछ लोगों के हाथों में बढ़ेगी नगदी

FY22 में 6% से अधिक इंफ्लेशन का अनुमान

अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में इंफ्लेशन रेट 6 फीसदी से अधिक हो सकती है जो केंद्रीय बैंक आरबीआई के मीडियम-टर्म इंफ्लेशन टारगेट का ऊपरी स्तर है. आरबीआई ने बुधवार (4 मई) को रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट (0.40 फीसदी) की बढ़ोतरी की.

(इनपुट: इंडियन एक्सप्रेस)

Lpg Lpg Price