scorecardresearch

गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा का चुनाव न लड़ने का एलान, भाजपा हाईकमान को लिखी चिट्ठी

झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी.

झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
BJP Jayant Sinha

गौतम गंभीर के बाद भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है. (Image: Indian Express File)

Lok Sabha Poll 2024:गौतम गंभीर के बाद अब भाजपा नेता जयंत सिन्हा ने 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले पार्टी नेताओं की सूची में शामिल करते हुए उन्हें सीधे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बीजेपी नेता ने कहा कि वह आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखेंगे.

भाजपा हाई कमान को लिखी चिट्ठी में जयंत सिन्हा ने बताया अपना इरादा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि मैंने जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पिछले 10 सालों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा मुझे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Advertisment

पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में रह चुके थे राज्य मंत्री 

भाजपा नेता जयंत सिन्हा यशवंत सिन्हा के बेटे हैं. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा फिलहाल टीएमसी में हैं. जयंत 2014 लोकसभा चुनाव में पहली बार जीतकर संसद पहुंचे थे. उन्हें पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री भी बनाया गया था. जयंत सिन्हा 2016 से 2019 के बीच ने उड्डयन राज्य मंत्री भी रहे थे. भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में फिर एक बार झारखंड के हजारीबाग से जयंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी की उम्मीद पर खरे भी उतरे थे. हालांकि दूसरी बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था.

गौतम गंभीर भी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

जयंत से पहले पूर्व क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी आज ही लोकसभा चुनाव न लड़ने का एलान किया था. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गंभीर ने लिखा कि मैंने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को तहे दिल से शुक्रिया. जय हिंद.

2019 लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी को हराकर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कमल खिलाया था. गंभीर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार लवली को 39122 वोटों से हराया था.

Lok Sabha Elections