/financial-express-hindi/media/post_banners/PTVb6mdUaKhD9BPPg7UC.jpg)
पुडुचेरी में आज पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 92.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. (File Photo)
Petrol-Diesel Price Today: तमिलनाडु के बाद अब पुडुचेरी में भी लोगों को पेट्रोल की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. पुडुचेरी सरकार ने बुधवार 25 अगस्त को पेट्रोल पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) में तीन फीसदी की कटौती का ऐलान किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वैट में कटौती का यह फैसला पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने कैबिनेट की बैठक में लिया और ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक इसे यूनियन टेरीटरी पुडुचेरी के उपराज्यपाल Tamilisai Soundararajan ने मंजूरी दी है. इस फैसले के बाद अब पुडुचुरी और कराइकल क्षेत्र में पेट्रोल के भाव में प्रति लीटर 2.43 रुपये की राहत मिली है. पुडुचेरी में आज पेट्रोल 101.81 रुपये और डीजल 92.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है जिसके कारण हर राज्य में इसके भाव अलग हैं.
तमिलनाडु पहले ही घटा चुकी है पेट्रोल पर टैक्स
पुडुचेरी के इस फैसले से पहले तमिलनाडु में लोगों तो महंगे तेल से कुछ राहत मिली थी जब राज्य सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल पर 3 रुपये का टैक्स घटाया था. तमिलनाडु के वित्त मंत्री पी त्याग राजन ने राज्य के बजट में इसका ऐलान किया था. इससे तमिलनाडु के सरकारी खजाने पर हर साल 1,160 रुपये का बोझ पड़ेगा. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा 36 फीसदी वैट (VAT on Petrol-Diesel) है. कर्नाटक में 35, तेलंगाना में 35.20 और ओडिशा में 32 फीसदी वैट पेट्रोल और डीजल पर लगता है और देश के अधिकतर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल के भाव 100 के पार हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3A1AIlhEkx59XRA6cNnF.jpg)
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट्स के लिए आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.
इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us