scorecardresearch

ट्रेन में कर रहे हैं सफर तो साथ लेकर जाएं अपना कंबल, कोरोना वायरस को देखते हुए बंद हुई सप्लाई

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए वेस्टर्न रेलवे के बाद अब साउदर्न रेलवे ने भी यात्रियों को कंबल की सप्लाई देना रोक दिया है.

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए वेस्टर्न रेलवे के बाद अब साउदर्न रेलवे ने भी यात्रियों को कंबल की सप्लाई देना रोक दिया है.

author-image
FE Online
New Update
After western railways, now Southern Railways has withdrawn supply of blankets to AC coach passengers to prevent corona virus spread

Image: PTI

publive-image Image: PTI

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए वेस्टर्न रेलवे के बाद अब साउदर्न रेलवे ने भी यात्रियों को कंबल की सप्लाई देना रोक दिया है. साउदर्न रेलवे ने कहा है कि उसने एसी कोच के यात्रियों को ऊनी कंबल की आपूर्ति बंद कर दी है और एसी कोच के सभी क्लासेज में से पर्दे हटाना भी शुरू कर दिया है.

Advertisment

साउदर्न रेलवे ने यात्रियों से सहयोग करने और अपने कंबल साथ लाने का आग्रह किया है. इससे पहले शनिवार को वेस्टर्न रेलवे की ओर से भी यात्रियों से अपने कंबल साथ लाने का अनुरोध किया गया था.

,

हर ट्रिप पर नहीं धुलते कंबल

वेस्टर्न रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि एसी कोच में मिलने वाले कंबल और पर्दे हर ट्रिप पर नहीं धोए जाते. #COVID19 को फैलने से रोकने के लिए कंबल और पर्दों की कोच में सप्लाई को तुरंत प्रभाव से अगला आदेश आने तक रो​क दिया जाना चाहिए.

107 हो गए हैं देश में मरीज

देश में इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 107 हो चुकी है. सबसे ज्यादा 31 मरीज महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 22 मरीज केरल में हैं. संक्रमित लोगों में से 17 विदेशी नागरिक हैं. मध्य प्रदेश, गुजरात, असम समेत कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, सिनेमा हॉल, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, जिम आदि को मार्च आखिर तक बंद कर दिया है.

Southern Railway Western Railway