/financial-express-hindi/media/post_banners/qshBd1qliwAbrtabrdUm.jpg)
Tripura-Bangladesh Rail Link : प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अगरतला-अखौरा रेल लिंक समेत 3 योजनाओं का उद्घाटन किया. (Photo : PTI)
Prime Minister Modi and PM of Bangladesh Sheikh Hasina jointly inaugurated 3 Indian-assisted development projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को संयुक्त रूप से अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट 2 का उद्घाटन किया. ये तीनों ही विकास परियोजनाएं भारत की सहायता से पूरी की गई हैं. दोनों ही देशों के प्रधानमंत्रियों ने अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक की शुरुआत को एतिहासिक और आपसी संबंधों में नई ऊंचाइयां छूने का मौका बताया.
9 साल में तीन गुना हुआ आपसी व्यापार : पीएम मोदी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीनों परियोजनाओं की शुरुआत करते समय पीएम मोदी ने कहा, "यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं और हमारे संबंध लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं.” उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों के दौरान दोनों देशों ने एक साथ मिलकर जो काम किए हैं, वह इससे पहले कई दशकों में नहीं किए गए थे. प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले नौ वर्षों में हमारा आपसी व्यापार तीन गुना हो गया है… आज, अखौरा-अगरतला रेल लिंक का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण है… यह बांग्लादेश और भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के बीच पहला रेल लिंक है. मुक्ति संग्राम के दिनों से ही त्रिपुरा का बांग्लादेश के साथ मजबूत संबंध रहा है.” पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम का वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया है.
Our partnership with Bangladesh is a key aspect of our Neighbourhood First policy and we are dedicated to further strengthen it. https://t.co/hijUSCT0ld
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2023
Also read :Onion Price Toady: प्याज निकाल रहा है जमकर आंसू, रिटेल मंडियों में भाव 80 रुपये प्रति किलो, क्या है इसकी वजह?
निश्चिंतपुर में होगा इमिग्रेशन सेंटर
अगरतला-अखौरा रेलवे लिंक का अंतरराष्ट्रीय आव्रजन केंद्र (international immigration centre) निश्चिंतपुर में स्थापित किया जाएगा, जो भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन है. त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है. अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल संपर्क से सीमा पार व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और ढाका के रास्ते अगरतला और कोलकाता के बीच यात्रा के समय में भी काफी कमी आएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना ने अंतरराष्ट्रीय रेल लिंक के अलावा 65 किलोमीटर लंबी खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन परियोजना और बांग्लादेश के रामपाल में भारत के सहयोग से बने ‘मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट’ की दूसरी इकाई का उद्घाटन भी किया.