scorecardresearch

Bharat Bandh Today LIVE: युवाओं को मिला किसान संगठनों का साथ, राकेश टिकैत बोले- 24 जून को करेंगे देशभर में प्रदर्शन

आज भारत बंद के दौरान यूपी और बिहार में हाई अलर्ट जैसी स्थिति है. बिहार में एहतियातन 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं सोमवार को बंद रहेगी और 350 ट्रेनें भी रद्द की गई हैं.

आज भारत बंद के दौरान यूपी और बिहार में हाई अलर्ट जैसी स्थिति है. बिहार में एहतियातन 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं सोमवार को बंद रहेगी और 350 ट्रेनें भी रद्द की गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bharat Bandh Today LIVE: युवाओं को मिला किसान संगठनों का साथ, राकेश टिकैत बोले- 24 जून को करेंगे देशभर में प्रदर्शन

The Agnipath scheme, announced by the Centre on June 14, provides for the recruitment of youth between the age of 17-and-a-half and 21 years for four years with a provision to retain 25 per cent of them for 15 more years. (file)

Bharat Bandh Today LIVE Updates: सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. इस बीच, अब किसान संगठन भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ खड़े हो गए हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन का निर्णय करनाल में एसकेएम की समन्वय समिति की बैठक के दौरान लिया गया.

इधर, दिल्ली में कांग्रेस की ओर से अग्निपथ स्कीम के विरोध में मार्च निकाला जा रहा है. यह मार्च दिल्ली में संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक निकाला जा रहा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपेंगे. इस मार्च में मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम अग्निपथ भर्ती योजना और सांसदों के खिलाफ पुलिस के अत्याचार के मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं."

Advertisment

भारत बंद के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में यूपी और बिहार में हाई अलर्ट जैसी स्थिति है. बिहार में एहतियातन 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं सोमवार को बंद रहेगी और 350 ट्रेनें भी रद्द की गई हैं. इसके पहले रविवार को भी 362 ट्रेनें निरस्त रही थीं. उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं. बता दें कि पूरे देश में पिछले कुछ दिनों से आर्मी भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में भारी बवाल छिड़ा है. इससे कई राज्यों में आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है. वहीं सरकार ने साफ किया है कि इस स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा. इसी के तहत आगे सेना में भर्तियां होंगी.

आज यानी 20 जून को देशव्यापी बंद का आह्वान ऐसे समय किया गया है जब एक दिन पहले ही तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा है कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. ​हालांकि योजना में संशोधन हो सकता है. फिलहाल रविवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना समेत उन सराज्यों में शांति रही, जहां युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किए थे. प्रदर्शन में भारतीय रेलवे सहित सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. रविवार को 483 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं थीं. सरकार ने साफ किया है कि उपद्रव में जिनके खिलाफ एफआईआर होगा, उन्हें इस योजना के तहत भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.


  • 19:40 (IST) 20 Jun 2022
    अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

    अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) सहित कई अन्य दलों व संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को जम्मू में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान राजमार्ग को बाधित करने पर पुलिस को कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना पड़ा. देश के कुछ हिस्सों में भारत बंद के आह्वान के बीच पुलिस ने शहर भर में सुरक्षा बढ़ा दी थी और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की थी.


  • 19:37 (IST) 20 Jun 2022
    झारखंड में पांच हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

    अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सोमवार को झारखंड में पांच हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया और राज्य भर में स्कूल बंद रहे.

    झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल वी होमकर ने बताया कि अब तक राज्य में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. राजधानी रांची, जमशेदपुर, पलामू और अन्य जगहों पर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे.

    रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर-हटिया-मौर्य एक्सप्रेस, चोपन-रांची एक्सप्रेस, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस और रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन आज के लिए रद्द कर दी गईं.


  • 19:33 (IST) 20 Jun 2022
    कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

    हमारे 7 लोगों का दल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी से मिला और 2 मुद्दे उठाए. हमने उनको अग्निपथ योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा है और दूसरा जो कांग्रेस को डराने-धमकाने और कुचलने की कोशिश का जा रही है उसके ख़िलाफ़ ज्ञापन सौंपा है: राज्य सभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली


  • 17:22 (IST) 20 Jun 2022
    24 जून को अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे: राकेश टिकैत

    किसानों का संगठन संयुक्त किसान मोर्चा अग्निपथ योजना के विरोध में 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा : राकेश टिकैत


  • 17:19 (IST) 20 Jun 2022
    बिहार: 190 लोगों को गिरफ़्तार किया

    दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी. इसमें सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ और लोगों को भी काफी समस्या हुई. मामले में हमने 12 FIR दर्ज़ की हैं और 190 लोगों को गिरफ़्तार किया है: अग्निपथ योजना को लेकर हुए प्रदर्शन पर पटना DM चंद्रशेखर सिंह, बिहार


  • 17:18 (IST) 20 Jun 2022
    पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है: अशोक गहलोत


  • 17:17 (IST) 20 Jun 2022
    दिल्ली में स्थिति सामान्य: दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा

    दिल्ली में स्थिति सामान्य है, यहां किसी भी तरह का कोई बंद नहीं है। सारे रास्ते खुले हैं। अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी तो हम उनसे निपटने के लिए तैयार है: दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा


  • 17:17 (IST) 20 Jun 2022
    अग्निपथ पर CM भूपेश बघेल का बयान

    आज नौजवानों का भविष्य खतरे में है, देश की सीमाएं और हमारी सुरक्षा खतरे में है... वो कहते हैं कि आओ(अग्निवीर) और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना। ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं: अग्निपथ योजना को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल


  • 17:15 (IST) 20 Jun 2022
    अब तक 475 लोग गिरफ्तार

    अभी तक 39 मुकदमें कायम हुए हैं और 475 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। जिसमें से 330 की गिरफ़्तारी गंभीर धाराओं में की गई है... जो कोचिंग संचालक छात्रों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी: 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन पर प्रशांत कुमार, ADG लॉ एंड ऑर्डर, UP


  • 12:06 (IST) 20 Jun 2022
    हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा

    हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.


  • 12:01 (IST) 20 Jun 2022
    कैंसल ट्रेनों की संख्या बढ़ी

    अग्निपथ विरोध के चलते इंडियन रेलवे ने सोमवार को 736 ट्रेनों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से कैंसल कर दिया है. इसमें 687 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसल कर दिया गया है, जबकि 49 ट्रेनों के आंशिक रूप से कैंसल किया गया है.


  • 11:03 (IST) 20 Jun 2022
    पंजाब में सुरक्षा के इंतजाम

    देश में बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि राज्य में मौजूद सभी केंद्रीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए.


  • 10:58 (IST) 20 Jun 2022
    अग्निपथ योजना पर आनंद महिंद्रा

    आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया Twitter के माध्यम से कहा है कि, वो अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि, जब पिछले साल इस योजना को पेश किया गया था, तो मैंने कहा था और आज भी वही दोहराता हूं कि अग्निवीर का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार पाने योग्य बना देगा. महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है.


  • 10:42 (IST) 20 Jun 2022
    विपक्ष हुआ हमलावर

    अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, आरजेडी समेत कई दलों ने योजना को लेकर सरकार का विरोध किया है. कांग्रेस योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर रही है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता आंदोलन में शामिल हैं.


  • 10:41 (IST) 20 Jun 2022
    ट्रेनों में भारी संख्या में जवानों की तैनाती

    बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव, धरना प्रदर्शन और आगजनी की वजह से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है. इस वजह से पूर्व मध्य रेलवे अभी रात 8 से सुबह 4 बजे के बीच ही बिहार में ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इस दौरान ट्रेनों में भारी संख्या में आरपीएफ, आरपीएसएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है.


  • 10:40 (IST) 20 Jun 2022
    नोएडा में धारा 144

    आज ‘भारत बंद’ बुलाया गया है लेकिन गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने घोषणा की है कि जिले में पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.


  • 10:39 (IST) 20 Jun 2022
    नोएडा में धारा 144

    आज ‘भारत बंद’ बुलाया गया है लेकिन गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने घोषणा की है कि जिले में पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.


  • 10:39 (IST) 20 Jun 2022
    बिहार के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

    अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के 20 जिलों में आज इंटरनेट बंद है. बिहार के इन 20 जिलों के लोग अब फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर आदि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा हैं.


Narendra Modi Defence News Indian Army Defence Ministry Rajnath Singh