scorecardresearch

Agnipath Protest: अग्निपथ के विरोध के कारण देश भर में 747 ट्रेनें रद्द, चेक करें लिस्ट

Agnipath protest: आज 20 जून को रेलवे ने अब तक 747 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. वहीं, 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.

Agnipath protest: आज 20 जून को रेलवे ने अब तक 747 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. वहीं, 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
list of trains cancelled on June 20

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं.

Trains cancelled due to Agnipath Protest: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कई जगह रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. इसके चलते रेलवे को भारी संख्या में ट्रेनों को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर रद्द करना पड़ा है. इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज यानी 20 जून की बात करें तो रेलवे ने अब तक 747 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. वहीं, 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.

Agnipath Scheme: आनंद महिंद्रा का बड़ा एलान, कहा- अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में काम करने का मिलेगा मौका

रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया है कैंसिल

East Central Railway ने ट्वीट कर दी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी

Advertisment

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखने का तरीका-

  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
  • रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
  • यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Trains Indian Railways