/financial-express-hindi/media/post_banners/48UJLgN5LOz78H7Hasxf.jpg)
सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं.
Trains cancelled due to Agnipath Protest: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कई जगह रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. इसके चलते रेलवे को भारी संख्या में ट्रेनों को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर रद्द करना पड़ा है. इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज यानी 20 जून की बात करें तो रेलवे ने अब तक 747 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. वहीं, 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
रेलवे ने आज इन ट्रेनों को किया है कैंसिल
East Central Railway ने ट्वीट कर दी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी
Bulletin - 01
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 20, 2022
Time : 07.00 hrs. pic.twitter.com/UBFSwN1W5p
Bulletin-02
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 20, 2022
Time : 10.00 hrs. pic.twitter.com/MdHvBRxxqa
Bulletin - 03
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 20, 2022
Time : 13.30 hrs
Cancellation and Rescheduling of trains for today (20.06.2022) pic.twitter.com/RY3z90FTdm
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखने का तरीका-
- कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
- रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
- यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.