/financial-express-hindi/media/post_banners/b8qjHhBeqYagDAHah4Hy.jpg)
भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आज लगातार पांचवे दिन जारी है. (इंडियन एक्सप्रेस)
Agnipath protests Live Updates: भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आज लगातार पांचवे दिन जारी है. इस बीच, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को लेकर विवादित बयान दिया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मुझे अगर बीजेपी कार्यालय में सिक्योरिटी रखनी होगी तो मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा, आप भी कर सकते हैं… लोगों को सेना के जवानों पर भरोसा है.”
इसके अलावा, तीनों सेनाओं की तरफ से अग्निपथ स्कीम को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल पुरी ने आगे कहा, ‘अग्निवर’ को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है. सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. तीनों सेना के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा, "हमारे साथ जो अग्निवीर में जुड़ना चाहता है वो प्रतिज्ञा लेंगे कि उसने किसी प्रदर्शन या तोड़फोड़ में हिस्सा नहीं लिया...फौज में पुलिस वेरिफिकेशन के बिना कोई नहीं आ सकता. इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करें." वहीं, एयर मार्शल एसके झा ने कहा, "भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों के पहले बैच को लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह एक ऑनलाइन सिस्टम है. उसी के तहत उसपर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, एक महीने बाद 24 जुलाई से फेज-1 ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी."
कांग्रेस पार्टी का जंतर-मंतर पर सत्याग्रह
कांग्रेस पार्टी इस स्कीम के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कर रही है. इस सत्याग्रह में प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल हैं. प्रियंका गांधी ने केंद्र की अग्निपथ योजना पर हमला करते हुए कहा, "यह योजना देश के युवाओं को मार देगी, सेना को खत्म कर देगी. कृपया इस सरकार की मंशा देखें और इसे गिराएं. ऐसी सरकार लाओ जो देश के प्रति सच्ची हो, देश की संपत्ति की रक्षा करे. उन्होंने आगे कहा, "आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है. इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है."
राजस्थान सरकार ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
वहीं, राजस्थान सरकार ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की अपील की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में देशभर के युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की गई. मंत्रिपरिषद ने युवाओं से अपनी बात शांतिपूर्ण, अहिंसक और लोकतांत्रिक तरीके से रखने की अपील भी की है.
विरोध की आग अब पंजाब और केरल जैसे राज्यों में भी फैलने लगी है, जो कि अब तक इससे अछूते थे. बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के चलते सरकार भी दबाव में दिख रही है. राजनाथ सिंह ने आज दूसरी बार इस स्कीम पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. बैठक में तीनों सेना प्रमुखों को बुलाया गया है.
वायुसेना ने दी 'अग्निपथ' स्कीम से जुड़ी डिटेल
इस बीच, भारतीय वायु सेना ने आज रविवार को अपनी वेबसाइट पर केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' स्कीम से जुड़ी डिटेल जारी की है, जिसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन समेत अन्य जानकारियां साझा की गई है. इसमें बताया गया है कि सभी भारतीय इस स्कीम के लिए पात्र हैं, हालांकि इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें यह भी बताया गया है कि अग्निवीरों को साल में कितनी छुट्टी दी जाएगी और उन्हें कितना इंश्योरेंस कवर मिलेगा. स्कीम के बारे में अधिक डिटेल के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं.
इस आंदोलन के चलते कल यानी शनिवार को रेलवे को 369 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था, जिसमें 210 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और 159 लोकल पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. अब तक सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिला है. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) के नेतृत्व में राज्य के कई छात्र संगठनों ने कल बंद का एलान किया था. पुलिस ने कल दिन भर में राज्य में कुल 250 लोगों को गिरफ्तार किया और 25 प्राथमिकी दर्ज की. गुरुवार से अब तक बिहार में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 718 हो गई है.
- 18:02 (IST) 19 Jun 2022पश्चिम बंगाल: पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कई ट्रेन के समय में बदलाव
अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे ने रविवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया, जबकि कुछ ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है.
पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई. इसी तरह उन्होंने पूर्वा एक्सप्रेस के शाम चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होने की बात कही.
अधिकारी ने कहा कि रविवार को हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गईं.
अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. असम के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं.
- 18:01 (IST) 19 Jun 2022पश्चिम बंगाल: पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कई ट्रेन के समय में बदलाव
अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे ने रविवार को कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई ट्रेन को रद्द कर दिया, जबकि कुछ ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है.
पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई. इसी तरह उन्होंने पूर्वा एक्सप्रेस के शाम चार बजकर 50 मिनट पर रवाना होने की बात कही.
अधिकारी ने कहा कि रविवार को हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गईं.
अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. असम के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं.
- 17:30 (IST) 19 Jun 2022तमिलनाडु में कई ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
दक्षिणी रेलवे ने रविवार को कहा कि अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आंदोलन के कारण कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस योजना के खिलाफ देश भर में शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
दक्षिण रेलवे ने कहा कि केएसआर बेंगलुरु-संघमित्र डेली एक्सप्रेस को (आने-जाने को)रद्द कर दिया गया है, वहीं, केएसआर बेंगलुरु-पटना साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.
इसी तरह, आज चेन्नई से रवाना होने वाली गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वीकली एक्सप्रेस और सोमवार को चलने वाली केएसआर बेंगलुरु-न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
दक्षिण रेलवे ने कहा कि उसने हरिशिंगा और केएसआर बेंगलुरु के बीच न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया है.
अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में हैदराबाद में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए. पिछले दो दिनों में, दक्षिण रेलवे ने प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को आंशिक रूप से या पूरी तरह से रद्द कर दिया है.
- 17:24 (IST) 19 Jun 2022कैलाश विजयवर्गीय अग्निवीर स्कीम पर बयान
मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मुझे अगर भाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी रखनी होगी तो मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा, आप भी कर सकते हैं... लोगों को सेना के जवानों पर भरोसा है."
#WATCH मुझे अगर बाजपा कार्यालय में सिक्योरिटी रखनी होगी तो मैं एक अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा, आप भी कर सकते हैं... लोगों को सेना के जवानों पर भरोसा है: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय pic.twitter.com/Vtkr65sUp8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 16:37 (IST) 19 Jun 2022अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा: अरुण पुरी
लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. इसे वापस क्यों लिया जाए, यह एक प्रगतिशील कदम है.
#WATCH नहीं, (अग्निपथ) योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। इसे वापस क्यों लिया जाए, यह एक प्रगतिशील कदम है: लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी, अतिरिक्त सचिव, सैन्य मामलों के विभाग pic.twitter.com/shj3QDAmts
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 16:30 (IST) 19 Jun 2022गुजरात: अहमदाबाद में 14 लोग गिरफ्तार
'अग्निपथ' योजना के विरोध में अहमदाबाद में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार को कम से कम 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
- 16:29 (IST) 19 Jun 2022गुजरात: अहमदाबाद में 14 लोग गिरफ्तार
'अग्निपथ' योजना के विरोध में अहमदाबाद में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार को कम से कम 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
- 16:05 (IST) 19 Jun 2022उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 5 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अग्निपथ योजना के खिलाफ कथित तौर पर युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि पकड़े गए पांचों युवक विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हैं. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जिले के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में 'अग्निपथ योजना' के विरोध में प्रदर्शन के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- 15:54 (IST) 19 Jun 2022छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करें : अनिल पुरी
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा, "हमारे साथ जो अग्निवीर में जुड़ना चाहता है वो प्रतिज्ञा लेगा कि उसने किसी प्रदर्शन या तोड़फोड़ में हिस्सा नहीं लिया...फौज में पुलिस वेरिफिकेशन के बिना कोई नहीं आ सकता. इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करें."
हमारे साथ जो अग्निवीर में जुड़ना चाहता है वो प्रतिज्ञा लेगा कि उसने किसी प्रदर्शन या तोड़फोड़ में हिस्सा नहीं लिया...फौज में पुलिस वेरिफिकेशन के बिना कोई नहीं आ सकता। इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अनुरोध है कि अपना समय खराब न करें: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी pic.twitter.com/9gmv2OXVgt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 15:53 (IST) 19 Jun 2022क्या सैनिक भर्ती करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं? : भूपेश बघेल
अग्निपथ योजना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "पूरे भारत में सेना का लोहा माना जाता है और उस सेना में भी सरकार भर्ती नहीं कर रही है बल्कि 4 साल के ठेके पर युवाओं को रख रही है. भारत सरकार को बताना चाहिए कि क्या सैनिक भर्ती करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं?"
पूरे भारत में सेना का लोहा माना जाता है और उस सेना में भी सरकार भर्ती नहीं कर रही है बल्कि 4 साल के ठेके पर युवाओं को रख रही है। भारत सरकार को बताना चाहिए कि क्या सैनिक भर्ती करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं?: अग्निपथ योजना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/r2JkaNOsMe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 15:27 (IST) 19 Jun 202224 जून से अग्निवीरों के पहले बैच की प्रक्रिया होगी शुरू: एयर मार्शल एसके झा
एयर मार्शल एसके झा ने कहा, "भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों के पहले बैच को लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह एक ऑनलाइन सिस्टम है. उसी के तहत उसपर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. एक महीने बाद 24 जुलाई से फैज-1 ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी."
भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों के पहले बैच को लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह एक ऑनलाइन सिस्टम है। उसी के तहत उसपर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। एक महीने बाद 24 जुलाई से फैज-1 ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी: एयर मार्शल एसके झा pic.twitter.com/MccG5rtFkV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 15:25 (IST) 19 Jun 2022हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है: नौसेना के वाइस एडमिरल
नौसेना के वाइस एडमिरल डी.के. त्रिपाठी ने कहा, "हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. 25 जून तक हमारा एडवरटाइजमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पहुंच जाएगा. एक महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 21 नवंबर को हमारे पहले अग्निवीर हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंगे.
हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 जून तक हमारा एडवरटाइजमेंट सूचना और प्रसारण मंत्रालय में पहुंच जाएगा। एक महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 नवंबर को हमारे पहले अग्निवीर हमारे ट्रेनिंग संस्थान में रिपोर्ट करेंगे: नौसेना के वाइस एडमिरल डी.के. त्रिपाठी pic.twitter.com/o6HIqZg0mq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 15:24 (IST) 19 Jun 2022जयपुर में 18 अगस्त तक धारा 144 लागू
जयपुर में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है.
जयपुर में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 18 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है: अजय पाल लांबा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर pic.twitter.com/RPwhCDxHVx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 14:38 (IST) 19 Jun 2022AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का अग्निपथ पर बयान
अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए. आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई."
मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए। आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई: अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, रांची pic.twitter.com/C4YjCmWodL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 14:38 (IST) 19 Jun 2022AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का अग्निपथ पर बयान
अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए. आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई."
मोदी सरकार देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। 4 साल के लिए क्या सिखेगा कोई? आप झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री से कहूंगा खिलवाड़ मत करिए। आप ने नोटबंदी की, 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई: अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, रांची pic.twitter.com/C4YjCmWodL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 14:36 (IST) 19 Jun 2022अग्निपथ पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान
अग्निपथ पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है."
आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है। हम सत्याग्रह पर बैठे हैं अहिंसा द्वारा लड़ी गई लड़ाई: अग्निपथ पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली pic.twitter.com/znGWKPC5BH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 13:36 (IST) 19 Jun 2022RJD नेता तेजस्वी यादव का अग्निपथ स्कीम पर बयान
अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि 4 साल के लिए बहाल होने वाले युवकों को नियमित रूप से सेना में भर्ती होने वाले युवकों की ही तरह नियमित छुट्टी मिलेगी. इस योजना में सिर्फ सैनिक को 4 साल के लिए क्यों रखा जा रहा बड़े अफसर को भी रखा जाए.
केंद्र सरकार बताए कि 4 साल के लिए बहाल होने वाले युवकों को नियमित रूप से सेना में भर्ती होने वाले युवकों की ही तरह नियमित छुट्टी मिलेगी। इस योजना में सिर्फ सैनिक को 4 साल के लिए क्यों रखा जा रहा बड़े अफसर को भी रखा जाए: अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली pic.twitter.com/zYnxSjNPZ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 13:36 (IST) 19 Jun 2022RJD नेता तेजस्वी यादव का अग्निपथ स्कीम पर बयान
अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि 4 साल के लिए बहाल होने वाले युवकों को नियमित रूप से सेना में भर्ती होने वाले युवकों की ही तरह नियमित छुट्टी मिलेगी. इस योजना में सिर्फ सैनिक को 4 साल के लिए क्यों रखा जा रहा बड़े अफसर को भी रखा जाए.
केंद्र सरकार बताए कि 4 साल के लिए बहाल होने वाले युवकों को नियमित रूप से सेना में भर्ती होने वाले युवकों की ही तरह नियमित छुट्टी मिलेगी। इस योजना में सिर्फ सैनिक को 4 साल के लिए क्यों रखा जा रहा बड़े अफसर को भी रखा जाए: अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली pic.twitter.com/zYnxSjNPZ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 13:34 (IST) 19 Jun 2022कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का बयान
अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं. ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है. इस योजना को वापस लेना चाहिए."
देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए: अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली pic.twitter.com/QzSjFW1iLf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 13:32 (IST) 19 Jun 2022भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश हो रही है: सचिन पायलट
अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कोविड के बहाने से आपने (सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी. 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है. आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे."
कोविड के बहाने से आपने(सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे: अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, दिल्ली pic.twitter.com/Tc6npJiTrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 13:32 (IST) 19 Jun 2022भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश हो रही है: सचिन पायलट
अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कोविड के बहाने से आपने (सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी. 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है. आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे."
कोविड के बहाने से आपने(सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे: अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, दिल्ली pic.twitter.com/Tc6npJiTrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 13:30 (IST) 19 Jun 2022जल्दबाजी में लिया गया फैसला : अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पूरे देश के नौजवानों में अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोश है. PM और गृहमंत्री को समझना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए. बिना चर्चा किए जल्दबाजी में ये फैसला लिया गया जिसे सभी ने अस्वीकार कर दिया. सरकार इस पर चर्चा कर इस योजना को तुरंत वापस ल.
- 12:12 (IST) 19 Jun 2022राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.
बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2022
8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान।
देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं। - 12:08 (IST) 19 Jun 2022योजना वापस ले सरकार: तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘अग्निपथ’ को लेकर युवाओं के मन में काफी शंकाएं हैं, सरकार को यह योजना वापस लेनी चाहिए.
- 12:05 (IST) 19 Jun 2022बिहार में सुबह 4 से रात 8 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच, रेलवे ने बड़ा एलान किया है. रेलवे का कहना है कि सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी.
Bulletin No. - 06
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 18, 2022
Time : 13.30 hrs.
धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव ।#RailwayForPeople#RlyForNationalPropertypic.twitter.com/sdT5vVLb4G - 12:02 (IST) 19 Jun 2022अग्निपथ स्कीम पर मनोज कुमार झा का बयान
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने अग्निपथ स्कीम को लेकर कहा, "कोई भी राजनीतिक दल इस तरह की योजना का विरोध करेगा. यहां तक कि बीजेपी के सांसद भी मीडिया को ऑफ द रिकॉर्ड बताते हैं कि यह योजना काम की नहीं है. लेकिन वे लोगों के गुस्से के बारे में बात नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें सरकार के हिसाब से काम करना पड़ता है."
- 11:54 (IST) 19 Jun 2022वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया: तेजस्वी यादव
अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है. वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया. अगर BJP को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो BJP के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दे."
क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है। वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया। अगर BJP को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो BJP के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दें: अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली pic.twitter.com/W9OJt07J1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 11:53 (IST) 19 Jun 2022वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया: तेजस्वी यादव
अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है. वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया. अगर BJP को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो BJP के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दे."
क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है। वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया। अगर BJP को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो BJP के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दें: अग्निपथ योजना पर RJD नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली pic.twitter.com/W9OJt07J1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022 - 11:52 (IST) 19 Jun 2022कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं ने किया 'अग्निपथ' भर्ती योजना का विरोध
Delhi | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra and other party leaders protest against the 'Agnipath' recruitment scheme pic.twitter.com/6EnpkPm0HG
— ANI (@ANI) June 19, 2022 - 11:52 (IST) 19 Jun 2022कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं ने किया 'अग्निपथ' भर्ती योजना का विरोध
Delhi | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra and other party leaders protest against the 'Agnipath' recruitment scheme pic.twitter.com/6EnpkPm0HG
— ANI (@ANI) June 19, 2022 - 11:50 (IST) 19 Jun 2022अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह
कांग्रेस पार्टी अग्निपथ स्कीम के विरोध में दिल्ली में जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर रही है. जिसके चलते यहां पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है.
Delhi | Police and Rapid Action Force personnel deployed at Jantar Mantar ahead of the 'Satyagrah' protest of the Congress party against the 'Agnipath' recruitment scheme for enrolment in the Indian Armed Forces pic.twitter.com/rbnk5pOa8s
— ANI (@ANI) June 19, 2022 - 11:48 (IST) 19 Jun 2022अग्निवीर भर्ती योजना के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
सैन्य मामलों के विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी आज साउथ ब्लॉक में अग्निवीर भर्ती योजना के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Department of Military Affairs Additional Secretary Lt General Anil Puri to address a press conference in South Block today on the issue of Agniveer recruitment scheme pic.twitter.com/9TkfV7zTW3
— ANI (@ANI) June 19, 2022 - 11:33 (IST) 19 Jun 2022रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूसरी बार बुलाई बैठक
अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह साढ़े दस बजे तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठ कर रहे हैं.
Defence Minister Rajnath Singh to meet the three Services chiefs today at 1015 hours amid the ongoing row over the Agnipath scheme: Government sources
— ANI (@ANI) June 19, 2022
(file photo) pic.twitter.com/qIVuLbD0aM - 11:31 (IST) 19 Jun 2022वायु सेना ने जारी की 'अग्निपथ' स्कीम से जुड़ी डिटेल
भारतीय वायु सेना ने आज रविवार को अपनी वेबसाइट पर केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ स्कीम से जुड़ी डिटेल जारी की है, जिसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन समेत अन्य जानकारियां साझा की गई है. https://twitter.com/ANI/status/1538365640221655042