/financial-express-hindi/media/post_banners/qsrQQ5w5vNGziLuxarK1.jpg)
भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ का जमकर विरोध हो रहा है.
Agnipath protests Live Updates: भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई योजना 'अग्निपथ' का कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है. इस प्रदर्शन के चलते रेलवे ने शनिवार को 369 ट्रेन रद्द कर दीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 210 मेल एक्सप्रेस और 159 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे ने दो मेल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया है इसलिये रद्द होने वाली ट्रेनों की कुल संख्या 371 है. केंद्र सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ योजना में चार वर्ष के लिए सैनिकों की भर्ती करने और उनमें से 75 प्रतिशत को पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों के बगैर उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद रिटायर करने का प्रस्ताव है. इस योजना का देश भर में युवाओं ने विरोध किया है.
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेलवे की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और ट्रेन के डिब्बों को भी आग लगा दी है. बिहार में, जहां आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बंद का आह्वान किया गया, पटना जिले के मसौरी उपमंडल के तारेगाना रेलवे स्टेशन में बंद समर्थकों ने आग लगा दी. पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
सरकार बातचीत के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर
अग्निपथ स्कीम को लेकर भारी विरोध के बीच सरकार के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से हिंसा बंद करने और बातचीत के लिये आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार ''खुले मन से'' शिकायतें सुनने और ''जरूरत पड़ी'' तो बदलाव करने के लिए तैयार है. ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ स्कीम सरकार द्वारा भविष्य में देश को ''अधिक सुरक्षित'' बनाने और देश के युवाओं को ''अवसर'' प्रदान करने की दिशा में लिया गया एक ''ऐतिहासिक निर्णय'' है.
ठाकुर ने आगे कहा कि जो युवा देश की सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे कभी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे. लेकिन किसी भी बदलाव रोकने के एजेंडे में लगे रहने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने युवाओं को ''उकसाया'' है. उन्होंने कहा, ''यदि आपके पास कोई बेहतर सुझाव है, तो आप लोकतांत्रिक तरीके से अपने विचार अपने मंच या मीडिया के सामने रख सकते हैं या हमें बता सकते हैं. सरकार खुले मन से विचार करने के लिए सदैव तैयार है.''
10 फीसदी सीटें ‘अग्निवीरों’ के लिए रिज़र्व
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी सीटें ‘अग्निवीरों’ के लिए रिज़र्व होंगी. गृहमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, “गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.”
गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) June 18, 2022
इसके अलावा, गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को ऊपरी आयु सीमा में छूट दिए जाने की भी घोषणा की है. गृह मंत्रालय के कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है. इसके अलावा, ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने 10% आरक्षण के फैसले पर उठाए सवाल
There is an existing reservation of 10 % direct recruitment in posts up to the level of Assistant Commandant in the CAPF, 10 % in Group-C posts and 20 % in Group-D posts for ex-servicemen.
— Gurdeep Singh Sappal (@gurdeepsappal) June 18, 2022
Is this reservation for Agniveer over and above this existing reservation? https://t.co/nYomjshUcm
कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल ने CAPF और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी सीटें ‘अग्निवीरों’ के लिए रिज़र्व करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "CAPF में सहायक कमांडेंट के स्तर तक के पदों पर सीधी भर्ती में 10%, ग्रुप-सी के पदों में 10% और भूतपूर्व सैनिकों के लिए ग्रुप-डी पदों में 20% का आरक्षण पहले से है. क्या अग्निवीर के लिए यह आरक्षण इस मौजूदा आरक्षण से ऊपर है? क्या अग्निवीर के लिए यह आरक्षण इस मौजूदा आरक्षण से ऊपर है?"
- 20:09 (IST) 18 Jun 2022बिहार: तीन दिनों में 620 लोग गिरफ्तार
संजय सिंह एडीजी, कानून व्यवस्था agnipathrecruitmentscheme के विरोध मेंबिहार में तीन दिनों में करीब 620 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 130 प्राथमिकी दर्ज की गई है. आज 140 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Bihar | In three days around 620 people have been arrested and 130 FIRs have been registered. 140 people have been arrested today: Sanjay Singh ADG, Law & Order on protests against #AgnipathRecruitmentSchemepic.twitter.com/w7qXkmqt1k
— ANI (@ANI) June 18, 2022 - 19:43 (IST) 18 Jun 2022कोलकाता में 20 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
दक्षिण कोलकाता के हाजरा इलाके में स्थित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट प्रदर्शन के दौरान ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) व ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि ''अग्निपथ'' योजना के तहत भारत के सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाले जवानों को चार साल के अनुबंध के बजाय स्थायी नौकरी दी जाए. पुलिस बल ने 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर क्षेत्र को खाली करा दिया है.
- 19:39 (IST) 18 Jun 2022तमिलनाडु: दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में किया बदलाव
'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वी रेलवे की कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. दक्षिण रेलवे ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को प्रदर्शनों के कारण दक्षिण रेलवे की कई ट्रेनों के रद्द होने से सेवाएं प्रभावित हुई थीं. दक्षिण रेलवे ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शुक्रवार को ट्रेनों को रद्द किये जाने के चलते ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की गई है. इसके चलते संतरागाछी-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा सुपरफास्ट मेल, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुचिरापल्ली-हावड़ा जंक्शन बी -साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मार्ग बदल दिये गए हैं.
- 19:37 (IST) 18 Jun 2022तमिलनाडु: दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में किया बदलाव
'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वी रेलवे की कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. दक्षिण रेलवे ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को प्रदर्शनों के कारण दक्षिण रेलवे की कई ट्रेनों के रद्द होने से सेवाएं प्रभावित हुई थीं. दक्षिण रेलवे ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शुक्रवार को ट्रेनों को रद्द किये जाने के चलते ट्रेन सेवाओं के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की गई है. इसके चलते संतरागाछी-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा सुपरफास्ट मेल, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, टाटानगर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तिरुचिरापल्ली-हावड़ा जंक्शन बी -साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा डेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मार्ग बदल दिये गए हैं.
- 16:32 (IST) 18 Jun 2022सोनिया गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना को बताया दिशाहीन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना को शनिवार को ‘दिशाहीन’ बताया और कहा कि उनकी पार्टी इसे वापस करवाने के लिए संघर्ष का वादा करती है. उन्होंने इस योजना का विरोध कर रहे युवाओं से अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक ढंग से आंदोलन करने की अपील की. देश के युवाओं के नाम एक संदेश में गांधी ने कहा, ‘‘मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए “सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए नई योजना” की घोषणा की, जोकि पूरी तरह से दिशाहीन है.’’
- 16:30 (IST) 18 Jun 2022एनएफआर ने दस और ट्रेनों को किया रद्द
उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे (NFR) ने 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ बिहार में विरोध के चलते बंद और असम में बाढ़ के चलते शनिवार को दस और ट्रेन रद्द कर दीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने एक बयान में कहा, पूर्वी मध्य रेलवे, बिहार बंद के तहत आने वाले क्षेत्रों में ट्रेन के डिब्बों को जलाने सहित रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले बड़े पैमाने पर आंदोलन और असम के लुमडिंग और रंगिया डिवीजनों में बाढ़ के कारण रेल की पटरियों को हुए नुकसान को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द / परिवर्तित / पुनर्निधारित / गंतव्य से पहले समाप्त किया गया / बीच के किसी स्टेशन से (शॉर्ट-ओरिजिनेटेड) चलाया गया.
एनएफआर के बयान के अनुसार, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जोरहाट टाउन-गुवाहाटी जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, कटिहार-समस्तीपुर, कटिहार-बरौनी, पूर्णिया-सहर्शा पैसेंजर ट्रेनें, रंगिया-रंगपारा, रंगिया-डेकरगांव, डे ने कहा कि देकारगांव-रंगिया पैसेंजर ट्रेनें शनिवार को रद्द रहेंगी. रंगपाड़ा-रंगिया पैसेंजर और रंगिया-मुरकोंगसेलेक एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्रा शनिवार को उदलगुड़ी पर समाप्त हो जाएगी. कामाख्या-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस को शनिवार को छह बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
एनएफआर ने मार्ग में फंसे यात्रियों की आवाजाही की सुविधा के लिए डिब्रूगढ़-लुमडिंग-डिब्रूगढ़ के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है.
- 13:48 (IST) 18 Jun 2022बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी
बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जहानाबाद जिले में तेहटा पुलिस चौकी परिसर के अंदर खड़े एक ट्रक और एक बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वामपंथी अखिल भारतीय छात्र संघ (आईसा) के नेतृत्व में छात्र संगठनों द्वारा बंद के मद्देनजर गया, बक्सर, जहानाबाद सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में शनिवार को सड़क परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं और आपात सेवाओं को छोड़कर अधिकांश दुकानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
बिहार सरकार ने राज्यभर में हुई व्यापक हिंसा के चलते 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने राज्य के कई जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
- 13:47 (IST) 18 Jun 2022बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी
बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जहानाबाद जिले में तेहटा पुलिस चौकी परिसर के अंदर खड़े एक ट्रक और एक बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वामपंथी अखिल भारतीय छात्र संघ (आईसा) के नेतृत्व में छात्र संगठनों द्वारा बंद के मद्देनजर गया, बक्सर, जहानाबाद सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में शनिवार को सड़क परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं और आपात सेवाओं को छोड़कर अधिकांश दुकानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
बिहार सरकार ने राज्यभर में हुई व्यापक हिंसा के चलते 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने राज्य के कई जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
- 13:43 (IST) 18 Jun 2022अग्निपथ पर बवाल के बीच रांची मंडल की 12 ट्रेनें रद्द
अग्निपथ स्कीम पर देश में मचे बवाल के बीच रेलवे ने रांची मंडल की 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जा रहा है. रांची रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे और पूर्व-रेलवे के क्षेत्र में छात्र आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से चलने वाली12 ट्रेन को अब तक रद्द किया जा चुका है, जबकि कुछ अन्य ट्रेन के बारे में आज फैसला लिया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द-
1. ट्रेन संख्या 18624, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
2. ट्रेन संख्या 12019, हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
3. ट्रेन संख्या 12020, रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
4. ट्रेन संख्या 12826, आनंदविहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
5. ट्रेन संख्या 15028, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस
6. ट्रेन संख्या 18625, पूर्णियाकोर्ट-हटिया एक्सप्रेस
7. ट्रेन संख्या 18623, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
8. ट्रेन संख्या 12365, पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस
9. ट्रेन संख्या 18621, पटना-हटिया एक्सप्रेस
10. ट्रेन संख्या 15027, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
11. रांची-दुमका एक्स्प्रेस
12. रांची-गोड्डा एक्स्प्रेस
- 13:39 (IST) 18 Jun 2022राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का किया बचाव
अग्निपथ योजना को लेकर तेज होते विरोध प्रदर्शनों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि इसे पूर्व सैनिकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लागू किया गया है. सिंह ने कहा कि योजना के संबंध में राजनीतिक कारणों से ''भ्रम'' फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह योजना सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी. योजना के तहत भर्ती कर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
- 11:43 (IST) 18 Jun 2022बिहार: तोड़फोड़ करने वाले 80 लोगों की पहचान
दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने कहा, "अग्निपथ स्कीम के विरोध में सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. अहम जगहों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वीडियो फुटेज के जरिए हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. अब तक 80 लोगों की पहचान हुई है."
Bihar | Heavy damage to public property occurred amid protest against #AgnipathScheme. Security forces deployed at crucial spots. Those involved in violence are being identified through video footage. 80 people have been identified so far: Abhinav Dhiman, ASP, Danapur pic.twitter.com/UBWoMZwPES
— ANI (@ANI) June 18, 2022 - 11:35 (IST) 18 Jun 2022उत्तर प्रदेश में 260 लोग गिरफ्तार
अग्निपथ स्कीम के विरोध में उत्तर प्रदेश के चार जिलों में छह प्राथमिकी दर्ज की गईं है. वहीं, अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Uttar Pradesh | Six FIRs registered across four districts in connection with protests against #AgnipathRecruitmentScheme. 260 people arrested so far. pic.twitter.com/TbbuDsAkJB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 18, 2022 - 11:33 (IST) 18 Jun 2022अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस कल जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी
केंद्र की नई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस रविवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी. इस सत्याग्रह में सभी सांसद, CWC मेंबर्स और AICC पदाधिकारी भाग लेंगे.
- 11:30 (IST) 18 Jun 2022पटना: 170 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, 46 गिरफ्तार
हमने अहम जगहों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया है. हम छात्रों से शांतिपूर्वक विरोध करने की अपील करते हैं. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दानापुर रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के आरोप में 170 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज और 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Video footage & WhatsApp messages of some coaching centres were found on mobile devices of those arrested. We're probing the role of coaching centers based on that content. Stringent action will be taken against coaching institutes whose involvement will be established: DM, Patna pic.twitter.com/AwTw2IuCvz
— ANI (@ANI) June 18, 2022 - 11:26 (IST) 18 Jun 2022पटना के डाक बंगला क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में आज बंद का एलान किया गया है. इस बीच, पटना के डाक बंगला क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने कहा, "कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है. अगर विरोध शांतिपूर्ण होता है, तो कोई बात नहीं. हिंसा के मामले में हम कार्रवाई करेंगे."
Bihar | Security forces deployed in Patna's Dak Bungalow Crossing in wake of protests against #AgnipathScheme
— ANI (@ANI) June 18, 2022
Security forces deployed to deal with lawℴ situation. No problem if protests are peaceful. We'll take action in case of violence: Ambrish Rahul, City SP Central pic.twitter.com/0fbPE5rIbl - 11:25 (IST) 18 Jun 2022पटना के डाक बंगला क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में आज बंद का एलान किया गया है. इस बीच, पटना के डाक बंगला क्रॉसिंग पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने कहा, "कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है. अगर विरोध शांतिपूर्ण होता है, तो कोई बात नहीं. हिंसा के मामले में हम कार्रवाई करेंगे."
Bihar | Security forces deployed in Patna's Dak Bungalow Crossing in wake of protests against #AgnipathScheme
— ANI (@ANI) June 18, 2022
Security forces deployed to deal with lawℴ situation. No problem if protests are peaceful. We'll take action in case of violence: Ambrish Rahul, City SP Central pic.twitter.com/0fbPE5rIbl - 11:19 (IST) 18 Jun 2022राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ को लेकर भारी विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2022
मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे।
ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा। - 11:19 (IST) 18 Jun 2022राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
भारतीय सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ को लेकर भारी विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है. मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा."
8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2022
मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे।
ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा। - 11:17 (IST) 18 Jun 2022बिहार बंद का एलान
केंद्र ने सशस्त्र बलों में शॉर्ट टर्म के लिए जवानों की भर्ती को लेकर हाल ही में ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी. इस योजना के विरोध में देशभर में जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के नेतृत्व में बिहार के कई छात्र संगठनों ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बिहार बंद का एलान किया है.