/financial-express-hindi/media/post_banners/nDH0bBi9iwoaKEik9wsv.jpg)
Avinash Das Arrested: अविनाश दास ने झारखण्ड की एक आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसके चलते वह अब पुलिस हिरासत में हैं.
Avinash Das Detained: दिग्गज फिल्ममेकर अविनाश दास (Avinash Das) को एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते गुजरात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गुजरात की अहमदाबाद पुलिस के क्राइम ब्रांच डिटेक्शन (DCB) की एक टीम ने उनके मुंबई स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. दास ने झारखण्ड की एक आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की थी.
इस तस्वीर में शाह और सिंघल एक सार्वजनिक समारोह में बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. अहमदाबाद डीसीबी की लिखित शिकायत के मुताबिक दास ने इस तस्वीर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है.सिंघल को मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने हिरासत में लिया था.
दास के खिलाफ चल रहे कई मामले
दास के खिलाफ अमित शाह की सिंघल के साथ एक तस्वीर पोस्ट करने के अलावा फेसबुक अकाउंट पर एक तिरंगा पहने हुए एक महिला की मॉर्फ्ड पिक्चर साझा करने पर राष्ट्रीय झंडे के अपमान का मामला भी है. यह मामला अहमदाबाद डीसीबी पुलिस स्टेशन में 13 मई को दर्ज कराया गया. उन्हें आईपीसी के सेक्शन 469 (फ्रॉजरी), आईटी एक्ट के सेक्शन 67 और प्रिवेंशन ऑउ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है.
एक हफ्ते से फिराक में थी पुलिस टीम
'आरा की अनारकली' बनाने वाले 46 वर्षीय फिल्म निर्देशक दास ने हाल ही में इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्रांजिट प्री-अरेस्ट जमानत याचिका दायर किया था. हालांकि कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद डीसीबी की टीम दास को पकड़ने के लिए पिछले एक हफ्ते से मुंबई में डेरा डाले हुई थी. अहमदाबाद डीसीबी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब दास को मंगलवार 19 जुलाई की दोपहर को हिरासत में लिया गया और उन्हें अहमदाबाद लाया जाएगा.