scorecardresearch

COVID-19 Update: दिल्ली में AIIMS के 20 डॉक्टर और 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव, देश की राजधानी में बढ़ता ही जा रहा है महामारी का कहर

दिल्ली में AIIMS के 20 डॉक्टरों और 6 छात्रों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इनमें दो ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं

दिल्ली में AIIMS के 20 डॉक्टरों और 6 छात्रों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इनमें दो ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं

author-image
PTI
New Update
COVID-19 Update: दिल्ली में AIIMS के 20 डॉक्टर और 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव, देश की राजधानी में बढ़ता ही जा रहा है महामारी का कहर

दिल्ली में AIIMS के 20 डॉक्टर और 6 छात्र कोविड-19 पॉजिटिव हुए

Delhi Corona Update:दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां तक कि देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टर भी अब इसकी चपेट में आ रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एम्स के 20 डॉक्टरों और 6 छात्रों की कोरोना जांच रिपोर्ट पिछले 10 दिनों में पॉजिटिव आ चुकी है. इनमें दो लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं. जिन 20 डॉक्टरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें दो एम्स के फैकल्टी मेंबर और बाकी रेजिडेंट डॉक्टर हैं.

सूत्रों का करना है कि इनमें से ज्यादातर को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने वाले ज्यादातर लोगों की पहचान करके उनकी जांच की जा रही है. देश के सबसे प्रमुख चिकित्सा संस्थान एम्स में तीन हज़ार से ज्यादा डॉक्टर, फैकल्टी मेंबर और रेजिडेंट डॉक्टर काम करते हैं. दिल्ली में हाल के दिनों कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी की चपेट में सर गंगाराम अस्पताल भी आ चुका है. इस प्रमुख निजी अस्पताल के 37 डॉक्टर अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान देश की राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. नए साल में पहली बार एक दिन में आ रहे नए मामलों की संख्या 7000 से ज्यादा हो चुकी है.

Advertisment

कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 39 डॉक्टरों और 6 मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर को कोविड-19 से बचाव के लिए दी जाने वाली वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी थी. हालांकि जानकारों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी इंफेक्शन हो सकता है, लेकिन वो उतना खतरनाक नहीं रह जाता. ऐसे मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत कम आती है.

Coronavirus Aiims Covid 19