scorecardresearch

Freedom Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 'फ्रीडम सेल' का ऐलान, 1279 रुपये में उड़ान का मौका

Independence Day Flight Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘फ्रीडम सेल’ के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लगभग 50 लाख सीटें उपलब्ध होंगी, जिनकी शुरुआती कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये रखी गई है.

Independence Day Flight Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘फ्रीडम सेल’ के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लगभग 50 लाख सीटें उपलब्ध होंगी, जिनकी शुरुआती कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये रखी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Air India express

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को 'फ्रीडम सेल' की घोषणा की है, जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बंपर छूट दी जा रही है. (Image: X/@AirIndiaX)

Air India Express Freedom Sale: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को 'फ्रीडम सेल' की घोषणा की है, जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बंपर छूट दी जा रही है. इस सेल में लगभग 50 लाख सीटों की पेशकश की गई है.

क्या है ऑफर?

एयरलाइन के बयान के अनुसार, इस विशेष सेल में घरेलू उड़ानों का किराया 1,279 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह 4,279 रुपये से शुरू होगा. यह सेल 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 के बीच की यात्रा के लिए लागू होगी.

Advertisment

कब तक कर सकते हैं बुकिंग?

'फ्रीडम सेल' के तहत बुकिंग 15 अगस्त तक खुली रहेगी. आज, यानी 10 अगस्त को यह सेल सिर्फ एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध है. कल, 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक यात्री सभी प्रमुख बुकिंग चैनलों के माध्यम से भी टिकट बुक कर सकेंगे. यह ऑफर उन यात्रियों के लिए एक शानदार मौका है जो आने वाले महीनों में यात्रा की योजना बना रहे हैं.

Independence Day Sale