scorecardresearch

Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया फ्लाइट में सवार 242 में सिर्फ एक शख्स की बची जान, विमान में मौजूद पूर्व सीएम रूपानी की भी मौत

Ahmedabad Plane Crash :एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान, जिसमें 195 से ज्यादा लोग सवार थे, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया. विमान अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रहा था.

Ahmedabad Plane Crash :एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान, जिसमें 195 से ज्यादा लोग सवार थे, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया. विमान अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रहा था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Air India crash Ahmedabad, Ahmedabad plane accident,

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार को क्रैश (Photo : PTI)

Air India Plane Crash in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार की दोपहर हुए प्लेन क्रैश के सिलसिले में दिल दहलाने वाली खबर आई है. पुलिस ने बताया है कि इस भयानक हादसे में एयर इंडिया के विमान में सवार 242 लोगों में से सिर्फ एक यात्री की जान बच पाई है. हादसे में जिन लोगों की जान चली गई, उनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल हैं. 

इस भयानक हादसे की वजह से पूरे देश में शोक की लहर है. एयर इंडिया का यह विमान गुरुवार की दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के करीब 9 मिनट बाद ही क्रैश हो गया था. इस बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन (Ahmedabad-London Gatwick) के लिए उड़ान भरी थी. विमान का फ्लाइट नंबर AI171 है. एयर इंडिया ने बताया है कि विमान में मौजूद 230 यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. 

Advertisment

बाल-बाल बचे विश्वास कुमार रमेश

हादसे का शिकार हुई फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री विश्वास कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से बच गए. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में काम करने वाले डॉक्टर श्रीक एम (Dr Shriq M) ने पीटीआई को बताया कि रमेश को अस्पताल में भर्ती किया गया है. रमेश फ्लाइट में सीट नंबर A11 पर बैठे थे और अपने भाई के साथ लंदन जा रहे थे. फिलहाल अस्पताल में रमेश की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार, वह अब खतरे से बाहर हैं. यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि इतने बड़े हादसे में वह बच पाए. पूरा देश इस दुखद घटना से स्तब्ध है, लेकिन रमेश का बच जाना इस दर्दनाक हादसे के बीच एक राहत की खबर बनकर सामने आया है.

दोपहर 1:47 बजे भरी थी उड़ान, 9 मिनट बाद हुआ हादसा

एय़र इंडिया के विमान ने अपने तय समय से कुछ देर बाद दोपहर करीब 1:47 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. अधिकारियों के मुताबिक यह विमान लगभग 9 मिनट तक हवा में था और उसके बाद अचानक क्रैश हो गया. हादसे के दौरान आसपास के इलाकों में तेज आवाज और फिर धुएं का गुबार देखा गया.

एयरपोर्ट के नजदीक मेघाणी इलाके में हादसा

यह दुर्घटना अहमदाबाद शहर के मेघाणी इलाके में हुई, जो एयरपोर्ट के काफी नजदीक है. चश्मदीदों के मुताबिक, विमान में से जोरदार आवाज आई और कुछ ही देर में चारों तरफ धुआं फैल गया. लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. इस भयानक प्लेन क्रैश के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अडाणी एयरपोर्ट परिसर से धुआं उठता नजर आ रहा है. गुरुवार की दोपहर में यह भयानक हादसा अहमदाबाद के मेघाणी इलाके में हुआ.  एयर इंडिया ने यात्रियों के बारे में सूचना देने के लिए एक पैसेंजर हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. 

वायरल वीडियो में दिखा अडाणी एयरपोर्ट से उठता धुआं

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अडाणी एयरपोर्ट के परिसर से घना धुआं उठ रहा है. यह वीडियो लोगों में दहशत पैदा कर रहे हैं और हादसे की गंभीरता को दिखा रहे हैं. कुछ वीडियो में आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं.  

हादसे के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये जारी बयान में एयर इंडिया ने बताया, "अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट AI171 आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना का शिकार हो गई. इस समय, हम डिटेल का पता लगा रहे हैं और airindia.com और अपने एक्स हैंडल पर जल्द से जल्द आगे की जानकारी शेयर करेंगे."

हादसे की वजह साफ नहीं 

हादसे के वक्त विमान टेकऑफ के बाद स्थिर ऊंचाई पर पहुंचने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या कोई और कारण. हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश करती नजर आई.

DGCA ने दिए जांच के आदेश 

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस मामले में तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं. एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. शुरुआती रिपोर्ट्स में यह भी देखा जा रहा है कि क्या मौसम की वजह से विमान को उड़ान में परेशानी हुई. घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उड़ानों को रोक दिया गया है.

Plane Crash Ahmedabad Air India