/financial-express-hindi/media/post_banners/kmJkE6XR9TTkxqwy8ItC.jpg)
Air India mega Deal: एयरक्रॉफ्ट डील से एयर इंडिया अपनी फ्लीट और ऑपरेशन का तेजी से विस्तार कर सकेगी.
Tata Group-owned Air India to buy 250 planes from Airbus: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India), एयरबस (Airbus) से 250 एयरक्रॉफ्ट खरीदेगी. टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानाकारी दी है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस से इस डील में 40 बड़े आकार के एयरक्रॉफ्ट सहित 250 विमान हासिल करेगी. एयरक्रॉफ्ट डील से एयर इंडिया अपनी फ्लीट और ऑपरेशन का तेजी से विस्तार कर सकेगी. 17 साल बाद यह पहली मौका है जब एयर इंडिया ने इतने बड़े पैमाने पर विमान के लिए ऑर्डर दिए हैं. टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बाद ऐसा पहली बार किया जा रहा है.
लंबी दूरी की हवाई यात्रा में इस्तेमाल होंगे ये विमान
मंगलवार को टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Chairman N Chandrasekaran) ने बताया कि एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान हासिल करने के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन 40 वाइड-बॉडी A350 प्लेन और 210 नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) सहित अन्य दिग्गजों के साथ चल रहे वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने बताया कि लंबी दूरी की हवाई यात्रा के लिए सभी 40 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. आम तौर पर, 16 घंटे से कुछ अधिक अवधि वाली हवाई उड़ानों को अल्ट्रा-लॉन्ग हॉल उड़ानें (called ultra-long haul flights) कहा जाता है. जनवरी 2022 में सरकार से घाटे में चल रही एयर इंडिया को खरीदा था. उसके बाद से टाटा ग्रुप एयर इंडिया की विमानन सेवा को पुनर्जीवित करने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहा है.
आखिरी बार 2005 में खरीदा गया था विमान
टाटा ग्रुप से पहले एयर इंडिया सरकार के स्वामित्व वाली एयरलाइन थी. सरकार के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया ने 17 साल पहले नए विमान खरीदे थे. एयरबस के साथ मौजूदा विमानन डील से पहले एयर इंडिया ने आखिरी बार 111 विमान के लिए 2005 में ऑर्डर दिया था. उस दौरान इस एयरलाइन ने बोइंग (Boeing) से 68 और एयरबस (Airbus) से 43 विमान खरीदे थे. 111 विमानों के लिए कुल 10.8 बिलियन अमरिकी डालर की डील हुई थी.
400 मिलियन डालर इसके लिए किए जाएंगे खर्च
टाटा ग्रुप द्वारा एयर इंडिया का अधिग्रहण करने का पहला साल इस साल 27 जनवरी को पूरा हुआ. इस मौके पर एयरलाइन ने बताया कि वह "भविष्य के विकास को शक्ति देने के लिए नए विमानों की मेगा डील को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. एयरलाइन ने कहा कि विहान एआई (Vihaan.AI) के तहत अगले 5 साल का रोडमैप तैयार किया गया है. एयर इंडिया ने एयरलाइन सर्विस की तस्वीर बदलने के लिए तमाम उपाय अपनाए जाने की भी तैयारियां की है. जिनमें एयर इंडिया द्वारा पूरे वाइड-बॉडी फ्लीट के अंदरूनी हिस्से को नवीनीकृत करने के लिए 400 मिलियन डालर खर्च भी है.