/financial-express-hindi/media/post_banners/eUw24szwIUrM3XxzsQ6B.jpg)
एयर इंडिया ने बताया कि मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच 1,900 से अधिक केबिन क्रू को नियुक्त किया गया.
Air India to Hire 5,100 Cabin Crew, Pilots in 2023: टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन अपनी फ्लीट और ऑपरेशन का तेजी से विस्तार करने में जुट गई है. इस साल टाटा ग्रुप की एयर इंडिया 5,100 लोगों को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. एयर इंडिया इस भर्ती के तहत 4,200 केबिन क्रू और 900 पायलट को नियुक्त करेगी. यह जानकारी एयर इंडिया ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है.
इससे पहले 470 विमानों को खरीदने का किया था एलान
शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज में एयर इंडिया ने बताया कि 2023 में 4,200 से अधिक केबिन क्रू ट्रेनी और 900 पायलटों को नियुक्त करने की योजना है. दरअसल हाल ही में टाटा ग्रुप की इस एयरलाइन ने अपने सर्विस का विस्तार करने के लिए नए विमान को खरीदने का एलान किया. बोइंग और एयरबस से 470 विमान की डील पूरी हो जाने के बाद एयरइंडिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल हवाई उड़ानों का तेजी से विस्तार कर सकेगी.
श्रीलंका में Adani Group के हाथ लगा बड़ा सौदा, रिनुएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में 3600 करोड़ का निवेश
मई 2022 - फरवरी 2023 के बीच 1,900 केबिन क्रू किए जा चुके हैं नियुक्त
एयर इंडिया में इनफ्लाइट सर्विसेज के हेड संदीप वर्मा ने कहा कि नई प्रतिभाओं को नियुक्त करने से एयरलाइन में कल्चरर बदलाव की गति में तेजी आएगी. उन्होंने यह भी बताया कि और अधिक पायलट और मेटनेंस इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए प्रक्रियाओं की तैयारियां चल रही है. जारी प्रेस रिलीज में एयर इंडिया ने बताया कि मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच 1,900 से अधिक केबिन क्रू को नियुक्त किया गया. बीते 7 महीने में (जुलाई 2022 से जनवरी 2023 के बीच) 1,100 से अधिक केबिन क्रू को प्रशिक्षित किया गया है. एयरइंडिया ने बताया कि पिछले 3 महीने में करीब 500 केबिन क्रू को एयरलाइन द्वारा उड़ान भरने के लिए जारी किया गया है.
बिल्डर से डील कैंसिल हुई तो सिर्फ फ्लैट नहीं, GST का भी मिलेगा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई
हाल ही में बोइंग और एयरबस से 70 बड़े आकार के वाइड-बॉडी प्लेन सहित 470 एयरक्राफ्ट खरीदने के एलान के बाद एयरइंडिया की तरफ से बड़े पैमाने पर इस साल केबिन क्रू और पायलट की भर्ती की जानकारी दी गई है. टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में एयर इंडिया को खरीदी थी. ये एयरलाइन अपने 36 विमानों को लीज पर देने की तैयारी कर रही है. एयर इंडिया की तरफ से दो विमानों- B 777-200 LR को पहले ही लीज पर दी जा चुकी है.
(इनपुट : पीटीआई)