scorecardresearch

25 मई से विमान सेवाएं: 14 से कम उम्र वालों को आरोग्य सेतु जरूरी नहीं, AAI की पूरी गाइडलाइंस

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 मई को ट्वीट कर घरेलू उड़ानें फिर शुरू होने की जानकारी दी थी.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 मई को ट्वीट कर घरेलू उड़ानें फिर शुरू होने की जानकारी दी थी.

author-image
FE Online
New Update
mumbai airport, india domestic flights, mumbai airport flights news

Domestic flights were stopped in India since March 25 due to nationwide coronavirus lockdown (File Image: Reuters)

Airports Authority of India (AAI) has issued Standard Operating Procedures (SOP) to all its airports for recommencement of domestic commercial flight operations from 25th May Image: Reuters

25 मई से देश में फिर शुरू हो रहीं घरेलू उड़ानों के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सभी एयरपोर्ट्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स जारी कर दिए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 20 मई को ट्वीट कर घरेलू उड़ानें फिर शुरू होने की जानकारी दी थी. ऐसी संभावना है कि अभी ग्रीन जोन में स्थित हवाईअड्डों के बीच ही उड़ानें शुरू की जाएंगी. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि देश के ज्यादातर बड़े शहर अभी रेड जोन में हैं, जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि.

बहरहाल AAI द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस इस तरह हैं-

Advertisment
  • सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा लेकिन 14 साल से कम उम्र के बच्चों पर यह लागू नहीं होगा.
  • यात्रियों को फ्लाइट के डिपार्चर से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. जिन लोगों की फ्लाइट 4 घंटे बाद है, उन्हें केवल टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री की अनुमति होगी.
  • यात्रियों को बैगेज ड्रॉप पर चेक इन प्रोसिजर फ्लाइट डिपार्चर से कम से कम 60 मिनट पहले पूरा करना होगा. यानी फ्लाइट के लिए बोर्डिंग उसके डिपार्चर से 60 मिनट पहले शुरू होगी और बोर्डिंग गेट डिपार्चर से 20 मिनट पहले बंद हो जाएंगे.
  • एयरपोर्ट पर सभी फूड व बेवरेज और रिटेल आउटलेट कोविड19 एहतियातों के साथ खुलेंगे.
  • लोगों को आउटलेट से खाने-पीने की चीजें लेकर जाने को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वहां भीड़ न हो.
  • आउटलेट्स पर डिजिटल पेमेंट्स, सेल्फ ऑर्डरिंग बूथ्स को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • हवाईजहाज में सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से होगा कि यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रहे. जिन सीट्स का इस्तेमाल नहीं होना है, उन्हें मार्कर/टेप्स से ब्लॉक किया जाएगा.
  • टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले यात्रियों के सामान का सैनिटाइजेशन होगा.
  • एंट्री से पहले एयरपोर्ट के साइड में बने थर्मल स्क्रीनिंग जोन से यात्रियों को गुजरना होगा.
  • एयरपोर्ट पर भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाएगी.
  • यात्रियों व एयरपोर्ट इंप्लॉइज के बीच कान्टैक्ट ​कम से कम हो, इसके लिए अपग्रेडेड सिक्योरिटी प्रोसिजर्स का इस्तेमाल होगा.
  • यात्रियों व एयरपोर्ट इंप्लॉइज के लिए फेस मास्क अनिवार्य होंगे.
  • यात्रियों की मदद के लिए हर एयरलाइन कंपनी का एक CUSS kiosk होगा.
  • एएआई ने जहां भी जरूरी हो पीपीई के इस्तेमाल की सलाह दी है.
  • टर्मिनल बिल्डिंग में वॉशरूम, चेयर, काउंटर्स, एक्सरे मशीन, ट्रॉली, ट्रैवलेटर्स, एस्केलेटर्स, लिफ्ट, डोर आदि समेत हर जगह व कोने की सफाई और सैनिटाइजेशन का आदेश दिया है.
  • एयरपोर्ट/लाउंज में न्यूजपेपर और मैगजीन की सप्लाई व इस्तेमाल प्रति​बंधित है.
  • यात्रियों व एयरपोर्ट/एयरलाइन स्टाफ के लिए राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन उचित पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.
  • एयरपोर्ट आने-जाने के लिए पर्सनल व्हीकल या चुनिंदा अधिकृत टैक्सी सेवा/ट्रांसपोर्ट सेवा को ही रिस्ट्रिक्टेड सीटिंग के साथ अनुमति होगी.
  • यात्रियों को फ्लाइट में खाने की अनुमति नहीं होगी.
  • सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के निर्देश के मुताबिक, एयरपोर्ट काउंटर पर कोई फिजिकल चेक इन नहीं होगा. वेब चेक इन वाले यात्रियों को ही एयरपोर्ट पर एंट्री की अनुमति होगी.
  • यात्री को कोविड19 के लक्षण नहीं हैं, इसका सेल्फ डिक्लेरेशन/आरोग्य सेतु ऐप स्टेटस देना होगा. ऐप में रेड स्टेटस वाले यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे.
  • फ्लाइट में खाना नहीं मिलेगा.
  • केबिन क्रू फुल प्रोटेक्टिव सूट में होंगे.
  • फ्लाइट में भी न्यूजपेपर और मैगजीन नहीं मिलेगी.
  • अभी यात्रियों को एक चेक इन बैग और एक केबिन बैग ले जाने की अनुमति होगी.
  • बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को हवाई यात्रा से बचने की सलाह.
  • कंटेनमेंट जोन में रहने वाले और कोविड19 से संक्रमित लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी.
  • सभी यात्रियों का टेंपरेचर चेक अनिवार्य है.
  • एयरपोर्ट सभी एंट्री प्वॉइंट्स और विभिन्न टच प्वॉइंट्स पर हैंड सैनिटाइजर की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.
  • एयरपोर्ट्स से आइसोलेशन और संदिग्ध यात्रियों के कोविड19 टेस्ट के लिए जगह अलग सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा स्टाफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पीपीई को बदलने के लिए भी अलग जगह होनी चाहिए.
  • ब्लीच में सोक किए हुए मैट और कारपेट एंट्रेंस पर होने चाहिए ताकि जूतों को डिसइन्फेक्ट किया जा सके.
  • यात्रियों को बैगेज टैग व बैगेज आईडी नंबर डाउनलोड करके ​प्रिंट निकालना होगा और इसे बैंक पर उचित जगह पर लगाना होगा. अगर यात्री बैगेज टैग ​का प्रिंट नहीं निकाल सकता है तो उसे एक मोटे कागज पर पीएनआर नंबर और अपना नाम लिखकर उसे मजबूत धागे/डोरी के साथ बैग पर लगाना होगा.
  • यात्रियों को इस्तेमाल किए हुए मास्क, ग्लव्स, टिश्यू आदि जैसे सभी बायो हजार्डस मैटेरियल एयरपोर्ट पर मौजूद पीले रंग के डिस्पोजेबल बिन/बैग में डालने होंगे.
  • बोर्डिंग पास की स्क्रीनिंग के लिए बोर्डिंग गेट की ओर जाने से पहले यात्रियों का मास्क लगाए होना और अपने हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है.
  • यात्रियों को सलाह है कि टॉयलेट का कम से कम इस्तेमाल करें. टॉयलेट के बाहर लाइन को अनुमति नहीं है. बच्चों और बुजुर्गों के साथ केवल एक व्यक्ति टॉयलेट में जा सकता है.
  • फ्लाइट में पानी की बोतल गैलरी एरिया या सीट पर उपलब्ध होगी.
  • ट्रॉली का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह है.

Railways/IRCTC: आज से इन 200 ट्रेनों के लिए टिकट बिक्री: चेक करें बुकिंग की डिटेल से लेकर पैसेंजर गाइडलाइंस