/financial-express-hindi/media/post_banners/JbCCBpacsyDRawLg21kh.jpg)
अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं. अभिनेता ने ट्वीट किया कि वह सभी को यह सूचित करना चाहता हैं कि आज सुबह वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हैं. मैंने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं को तत्काल क्वारंटीन में रख लिया है. मैं होम क्वारंटीन में रह रहा हूं और जरूरी चिकित्सकीय मदद ले रहा हूं.
???????? pic.twitter.com/w9Q7m54BUN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
‘राम सेतु’ की शूटिंग कर रहे अक्षय ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वह अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच कराने और अपना ध्यान रखने का अनुरोध करते हैं.
रणबीर, आलिया हाल ही में हुए थे संक्रमित
अक्षय से पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आदित्य नारायण, रूपाली गांगुली, कार्तिक आर्यन और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड अभिनेता हाल में संक्रमित पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए, जो अब तक सामने आए सर्वाधिक रोजाना मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us