scorecardresearch

बियर ग्रिल्स के शो में आएंगे नजर अक्षय कुमार, 'इनटू द वाइल्ड' में जंगल की करेंगे सैर; देखें वीडियो

बॉलीवुड सुपस्टार अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के साथ इनटू द वाइल्ड में नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुड सुपस्टार अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के साथ इनटू द वाइल्ड में नजर आने वाले हैं.

author-image
FE Online
New Update
akshay kumar will be seen with Bear Grylls in his show into the wild see video

बॉलीवुड सुपस्टार अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के साथ इनटू द वाइल्ड में नजर आने वाले हैं.

akshay kumar will be seen with Bear Grylls in his show into the wild see video बॉलीवुड सुपस्टार अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के साथ इनटू द वाइल्ड में नजर आने वाले हैं.

Akshay Kumar with Bear Grylls: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के साथ इनटू द वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. खिलाड़ी कुमार ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसका एलान किया. एक्टर ने 20 सेकेंड का मोशन पोस्ट शेयर किया है, जिसमें आने वाले एपिसोड की झलक दिख रही है. वीडियो की शुरुआत जंगल में मगरमच्छों के बीच होती है जिसके बाद अक्षय कुमार और बियर ग्रिल्स के शॉट नजर आ रहे हैं.

Advertisment

11 सितंबर को देख सकेंगे एपिसोड

टार्जन की तरह कुमार और ग्रिल्स दोनों पेड़ से झूलते नजर आ रहे हैं. पोस्टर से पता चलता है कि एपिसोड 11 सितंबर को रात 8 बजे डिस्कवरी प्लस पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डिस्कवरी चैनल पर लोग इसे 14 सितंबर को देख सकेंगे.

बियर ग्रिल्स ने इसी वीडियो को शेयर किया और अपनी पोस्ट को #KhiladionDiscovery हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कैप्शन किया है. बियर के ट्वीट में कहा गया है कि जिंदगी एक एडवेंचर है जिसे सबसे बेहतर हिम्मत के साथ जिया जा सका है और मशहूर अक्षय कुमार से बहुत थोड़े बेहतर एडवेंचर बडी हैं.

PM मोदी भी आ चुके हैं शो में नजर

सूत्रों के मुताबिक, इस बहुत प्रत्याशित एपिसोड की शूटिंग जनवरी में बांदीपुर नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व में पूरी हो गई थी. कुमार से पहले सुरपस्टार रजनीकांत भी इनटू द वाइल्ड केएक एपिसोड में नजर आए थे. रजनीकांत ने इस एपिसोड में जल संरक्षण के मुद्दे पर बात की थी. अक्षय कुमार भी अपने एपिसोड में किसी अच्छे विषय का प्रचार करते नजर आएंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शो पर मेहमान के तौर पर नजर आ चुके हैं.

Akshay Kumar