scorecardresearch

Amit Shah on Patna meet : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, विपक्षी दलों की एकता असंभव, पटना में हो रहा ‘फोटो सेशन’

Amit Shah Rally in Jammu : जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में अमित शाह ने लगवाए चुनावी नारे, 2024 में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जितवाने की अपील.

Amit Shah Rally in Jammu : जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में अमित शाह ने लगवाए चुनावी नारे, 2024 में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जितवाने की अपील.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Amit Shah, Amit Shah Election Speech, Jammu Rally, Opposition unity, Narendra Modi, 2024 Election, Rahul Gandhi, Patna, LG Manoj Sinha, गृह मंत्री अमित शाह, अमित शाह चुनावी रैली, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, 2024 लोकसभा चुनाव

Amit Shah Rally in Jammu : जम्मू में आयोजित सभा में भाषण देते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,(PTI Photo)

Amit Shah Rally in Jammu : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक को फोटो सेशन करार देते हुए तीखा हमला किया है. जम्मू में आयोजित एक जनसभा में अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता कितना भी हाथ मिला लें, उनकी एकता संभव नहीं है और अगर हो भी जाए, तो वे मिलकर भी 2024 में फिर से मोदी सरकार बनने से रोक नहीं पाएंगे. अमित शाह ने जनसभा में आए लोगों से नारा लगवाकर 2024 में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जितवाने की अपील भी की.

2024 में मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय : अमित शाह

अमित शाह ने जम्मू की जनसभा में कहा, “आज 23 तारीख को पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी को, एनडीए को और मोदी जी को चैलेंज करेंगे. मैं सारे विपक्ष के नेताओं को ये कहना चाहता हूं, कितने भी हाथ मिला लो, आपकी एकता कभी संभव नहीं है और हो भी गई तो कितने भी इकट्ठा होकर जनता के सामने आ जाइए, 2024 में 300 से ज्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय है.”

Advertisment

राहुल बाबा को आलोचना करने की आदत है : अमित शाह

अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखे हमले करते हुए कहा कि उन्हें हर चीज की आलोचना करने की आदत पड़ गई है. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘राहुल बाबा को आलोचना करने की आदत है, चाहे अनुच्छेद 370 का उन्मूलन हो, राम मंदिर की स्थापना हो या तीन तलाक पर पाबंदी हो.’’

LG की मौजूदगी में सरकारी कार्यक्रम या बीजेपी की चुनावी रैली?

जम्मू की जिस जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए चुनावी भाषण दिया, उसमें उप-राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना भी मौजूद रहे. हालांकि यह एक सरकारी कार्यक्रम था, जिसे कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने पूरी तरह चुनावी जनसभा वाले अंदाज में भाषण दिया. सभा के मंच से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने भी अमित शाह के साथ हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया.

Amit Shah, Amit Shah Election Speech, Jammu Rally, Opposition unity, Narendra Modi, 2024 Election, Rahul Gandhi, Patna, LG Manoj Sinha, गृह मंत्री अमित शाह, अमित शाह चुनावी रैली, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, 2024 लोकसभा चुनाव
JAmit Shah Rally in Jammu : जम्मू के भगवती नगर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के मंच पर मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना. (PTI Photo)

Also read : टेक स्टार्टअप्स के आईपीओ का पड़ा सूखा, रैली के बाद 2023 में नहीं लिस्‍ट हुई एक भी कंपनी

पटना में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में आयोजित विपक्षी दलों के जिस जमावड़े को फोटो सेशन का नाम दिया है, उसकी मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कर रहे हैं. देश भर ज्यादातर प्रमुख विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए हैं.

Jammu And Kashmir Narendra Modi Nitish Kumar Amit Shah Rahul Gandhi