/financial-express-hindi/media/post_banners/ccLJeYKRITfOyBR2dYy1.jpg)
संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लेने जाते गृह मंत्री अमित शाह.(PTI Photo)
Amit Shah says CAA will be implemented once Covid vaccination drive is over: देश में कोविड वैक्सीनेशन का काम पूरा होते ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू कर दिया जाएगा. ये बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात के दौरान कही. अमित शाह के इस रुख की जानकारी खुद शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया को दी.
अधिकारी ने मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से सीएए को लागू करने के लिए जरूरी नियम बनाने का अनुरोध किया तो अमित शाह ने कहा कि देश भर में कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने का काम पूरा होने के फौरन बाद ही केंद्र सरकार सीएए को लागू करने का काम शुरू देगी. गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन की तीसरी या बूस्टर डोज लगाने की मुहिम अप्रैल 2022 में शुरू की थी. उम्मीद है कि यह अभियान 9 महीने में पूरा हो जाएगा.
अधिकारी के मुताबिक गृहमंत्री ने उनसे कहा कि विपक्षी दलों की तरफ से भारी विरोध किए जाने के बावजूद सरकार सीएए को लागू करने से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिन्दू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के उन शरणार्थियों को सीएए के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण अपना देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
साल 2019 में पास हुआ था CAA
नागरिकता संशोधन कानून 2019 में लाया गया था. यह कानून 11 दिसम्बर, 2019 को संसद में पारित हुआ था. जिसके बाद देश भर में इसका काफी विरोध भी हुआ था. कई लोग इस कानून के समर्थन में भी उतरे थे. CAA पारित होने के कुछ समय बाद ही देश भर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन हो गया. जिसके बाद विवादित कानून को देश भर में लागू करने की चर्चा ठंडी पड़ गई.
TMC के 100 नेताओं के नाम गृह मंत्री को सौंपे : अधिकारी
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री के साथ अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के साथ बीजेपी के सियासी संघर्ष के मुद्दे पर भी बात की. अधिकारी के मुताबिक उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को टीएमसी के उन 100 नेताओं की लिस्ट भी सौंपी है, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
(सोर्स : द इंडियन एक्सप्रेस)