scorecardresearch

Amit Shah Udaipur Rally : अमित शाह का बड़ा आरोप, कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना नहीं चाहती थी गहलोत सरकार, NIA ने किया गिरफ्तार

Amit Shah in Udaipur : गृह मंत्री ने उदयपुर की सभा में कहा-राजस्थान में बुरी तरह चरमराई हुई है कानून व्यवस्था, गहलोत पर लगाया वोटबैंक की राजनीति का आरोप.

Amit Shah in Udaipur : गृह मंत्री ने उदयपुर की सभा में कहा-राजस्थान में बुरी तरह चरमराई हुई है कानून व्यवस्था, गहलोत पर लगाया वोटबैंक की राजनीति का आरोप.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Amit Shah, Udaipur Rally, Ashok Gehlot, Congress, BJP, Rajasthan Govt, अमित शाह, उदयपुर, राजस्थान सरकार, अशोक गहलोत, बीजेपी, कांग्रेस, कन्हैया लाल हत्याकांड, राजस्थान विधानसभा चुनाव, मोदी सरकार के 9 साल, Modi Govt, Assembly Elections,

Amit Shah in Udaipur : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर उदयपुर में आयोजित बीजेपी की सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (Photo Shared by BJP on Twitter)

Amit Shah Udaipur Rally : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है और इसी वजह से वो पिछले साल उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या करने वालों को गिरफ्तार नहीं करना चाहती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कन्हैयालाल के हत्यारों को केंद्र सरकार की एजेंसी NIA ने गिरफ्तार किया. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमित शाह के इस दावे को गलत बताया है. शाह ने यह दावा भी किया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान की जनता न सिर्फ 2023 के विधानसभा चुनाव, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को भारी जीत दिलाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी.

राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब : शाह

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर उदयपुर में आयोजित सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे चुनावी रंग में नजर आए. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने से भी ज्यादा जोर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले करने पर लगाया. अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह चरमराई हुई है. और मुझे कहते हैं क्या किया कन्हैयालाल केस में… अरे आपको शर्म आनी चाहिए. कन्हैया लाल को सुरक्षा किसने नहीं दी? मर गया तब तक किसकी पुलिस चुप रही? अरे आप तो पकड़ना भी नहीं चाहते थे. NIA ने पकड़ा और गहलोत जी झूठ मत बोलो कि चार्जशीट नहीं हुई है. मैं डंके की चोट पर कहता हूं 22 दिसंबर 2022 को चार्जशीट हो चुकी है. स्पेशल कोर्ट बनाने का काम आपका है, जिससे जल्द सजा दी जाए. राजस्थान सरकार हाईकोर्ट को भरोसे में लेकर स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती है, नहीं तो आज तक कन्हैया लाल के दोषियों को फांसी पर लटका चुके होते”

Advertisment

ध्रुवीकरण पर रहेगा जोर?

अमित शाह ने अपने भाषण में गहलोत सरकार के राज में राजस्थान में हिंदू त्योहार बंद किए जाने, मंदिर ढहाए जाने, भगवा ध्वज उतारे जाने और बहुसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने जैसे धार्मिक भावनाएं उकसाने वाले इल्जाम भी खुलकर लगाए. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके भाषण की जो क्लिप शेयर की गई, उस पर भी लिखा है, “वोट बैंक के लिए गहलोत सरकार कर रही है हिंदुओं पर अत्याचार.” बीजेपी के ये तेवर बता रहे हैं कि चुनावी जीत हासिल करने के लिए वो एक बार फिर मतदाताओं के ध्रुवीकरण का दांव आजमाने की कोशिश कर रही है.

गहलोत सरकार ने किसानों से किया वादा नहीं निभाया : शाह

अमित शाह ने अपने भाषण में यह आरोप भी लगाया कि गहलोत सरकार ने 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था पर पूरा नहीं किया. उलटे लगभग 19,000 किसानों की भूमि कुर्क कर ली. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में नंबर 1 है, जो गरीब बच्चों का अनाज और वृद्धों की पेंशन तक खा गयी. अमित शाह ने दावा किया कि 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत के सारे रिकार्ड तोड़ने वाली है और 2024 में राजस्थान की जनता मोदी जी को सारी सीटें देकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी.

Also read : राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन पहुंचे रिलीफ कैंप, राज्यपाल से मिलकर बताया पीड़ितों का हाल, मणिपुर में शांति के लिए की अपील

राजस्थान की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार ने 9 वर्षों में देश के गरीबों के सम्मान और जनजातीय अस्मिता के गौरव को सुनिश्चित किया है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. अमित शाह ने दावा किया कि उदयपुर की जनसभा में उमड़े जनसैलाब से साफ है कि राजस्थान की जनता सत्ता का परिवर्तन चाहती है. अमित शाह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत बीजेपी के कई और प्रमुख नेता भी सभा के मंच पर नजर आए.

Rajasthan Elections Rajasthan Amit Shah Ashok Gehlot