scorecardresearch

UP के 1,398 किसानों का कर्ज चुकाएंगे अमिताभ बच्चन, 70 को बुलाया मुंबई

किसानों को मुंबई बुलाने के लिए अमिताभ ने ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया है.

किसानों को मुंबई बुलाने के लिए अमिताभ ने ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया है.

author-image
IANS
New Update
amitabh bachaan to pay loan of 1,398 UP farmers, 70 up farmers to go to mumbai to meet amitabh, bank of india, maharashtra farmers

अमिताभ ने किसानों कर्ज चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ 'ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट' किया है. (Reuters)

amitabh bachaan to pay loan of 1,398 UP farmers, 70 up farmers to go to mumbai to meet amitabh, bank of india, maharashtra farmers अमिताभ ने किसानों कर्ज चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ 'ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट' किया है. (Reuters)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के 1,398 किसानों का कर्ज चुकाएंगे. यह कर्ज 4.05 करोड़ रुपये से अधिक का है. साथ ही उन्होंने 70 किसानों को निजी तौर पर मुलाकात करने और बैंक के पत्र सौंपने के लिए मुंबई बुलाया है.

26 नवंबर को करेंगे मुलाकात

Advertisment

अमिताभ ने किसानों कर्ज चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ 'ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट' किया है. वह 26 नवंबर को किसानों से मुलाकात कर खुद उन्हें बैंक के पत्र सौंपेंगे. यूपी के 70 किसानों को मुंबई बुलाने के लिए अमिताभ ने ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया है.

इससे पहले महाराष्ट्र के किसानों का चुकाया था कर्ज

इस बारे में अमिताभ के प्रवक्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अमिताभ ने यूपी के 1,398 किसानों का कर्ज चुकाने का फैसला किया है. इससे पहले वह महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज भी चुका चुके हैं.