/financial-express-hindi/media/post_banners/V5tuqVn7Zo9y5ywbS9T8.jpg)
अमिताभ ने किसानों कर्ज चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ 'ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट' किया है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/RpQ9TCd3pH6WxkJlMe3v.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के 1,398 किसानों का कर्ज चुकाएंगे. यह कर्ज 4.05 करोड़ रुपये से अधिक का है. साथ ही उन्होंने 70 किसानों को निजी तौर पर मुलाकात करने और बैंक के पत्र सौंपने के लिए मुंबई बुलाया है.
26 नवंबर को करेंगे मुलाकात
अमिताभ ने किसानों कर्ज चुकाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ 'ओटीएस यानी वन टाइम सेटलमेंट' किया है. वह 26 नवंबर को किसानों से मुलाकात कर खुद उन्हें बैंक के पत्र सौंपेंगे. यूपी के 70 किसानों को मुंबई बुलाने के लिए अमिताभ ने ट्रेन का एक पूरा डिब्बा बुक किया है.
इससे पहले महाराष्ट्र के किसानों का चुकाया था कर्ज
इस बारे में अमिताभ के प्रवक्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अमिताभ ने यूपी के 1,398 किसानों का कर्ज चुकाने का फैसला किया है. इससे पहले वह महाराष्ट्र के किसानों का कर्ज भी चुका चुके हैं.