scorecardresearch

भिंडरांवाले जैसा दिखने के लिए अमृतपाल ने जॉर्जिया में कराई थी प्लास्टिक सर्जरी, पुलिस जांच में खुले कई राज!

Amritpal Singh Plastic Surgery: अगस्त 2022 को भारत आने से पहले वह कुछ दिनों तक जॉर्जिया में रूककर अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. खुफिया सूत्रों ने बताया कि वह कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखना चाहता था.

Amritpal Singh Plastic Surgery: अगस्त 2022 को भारत आने से पहले वह कुछ दिनों तक जॉर्जिया में रूककर अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. खुफिया सूत्रों ने बताया कि वह कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखना चाहता था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
amritpal

Amritpal Singh Plastic Surgery: पूछताछ के दौरान ये बात निकलकर सामने आई कि अमृतपाल सर्जरी कराने के लिए करीब दो महीने तक जॉर्जिया में रुका था

Amritpal Singh Plastic Surgery: वारिस पंजाब दे के नेता अमृतपाल पाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से नहीं आया है, हालांकि उसकी खोजबीन लगातार जारी है. भगौड़ा अमृतपाल के कई करीबी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन वह अपना ठिकाना लगातार बदलता जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि अगस्त 2022 को भारत आने से पहले वह कुछ दिनों तक जॉर्जिया में रूककर अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. खुफिया सूत्रों ने बताया कि वह कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह दिखना चाहता था. 

भिंडरावाले की तरह दिखने की कोशिश 

सूत्र ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने के बाद अमृतपाल सिंह के करीबी- जो डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं- ने इस बात का खुलासा किया. पूछताछ के दौरान ये बात निकलकर सामने आई कि अमृतपाल सर्जरी कराने के लिए करीब दो महीने तक जॉर्जिया में रुका था. एक अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुफिया अधिकारियों को बताया कि वह भिंडरावाले की तरह दिखने के लिए एक सर्जरी के लिए जॉर्जिया गया था.”

Advertisment

वित्त मंत्री का राहुल गांधी पर पलटवार, राजस्थान में अडानी का प्रोजेक्ट रद्द क्यों नहीं कर देती कांग्रेस सरकार?

18 मार्च से फरार अमृतपाल 

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है और पुलिस लगातार उसके ऊपर अपनी शिकंजा कसती जा रही है.अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और दलजीत सिंह कलसी सहित उनके आठ करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार करके डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है.  हाल ही में खुफिया अधिकारियों की एक टीम उनसे पूछताछ करने वहां गई थी, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ. खुफिया एजेंसियां ​​यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पंजाबी अभिनेता और कार्यकर्ता दीप सिद्धू की मौत के बाद सिंह पिछले साल अगस्त में अमृतपाल अचानक कैसे दिखाई देने लगा.  

शाहरुख खान फिर बने ‘किंग’, TIME 100 लिस्‍ट में नंबर 1, मेसी जुकरबर्ग और प्रिंस हैरी को किया पीछे

पाकिस्तान से होती थी फंडिंग 

एक अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे और वह कुछ लोगों के संपर्क में था." सूत्रों के मुताबिक, जब अमृतपाल सिंह दुबई में था, तब वह खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे के भाई जसवंत सिंह रोडे और आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में था. सूत्रों ने कहा कि संगठन को पाकिस्तान से पैसे मिलते थे जिसका इस्तेमाल व्यक्तिगत कर्ज चुकाने के लिए भी किया जाता था.

Punjab