scorecardresearch

अमृतपाल सिंह मोगा जिले से गिरफ्तार, पंजाब पुलिस की लोगों से शांति बनाने और फेक न्यूज से बचने की अपील

करीब 36 दिनों से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने राज्य के मोगा जिले से रविवार की सुबह अरेस्ट किया है.

करीब 36 दिनों से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने राज्य के मोगा जिले से रविवार की सुबह अरेस्ट किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Waris Punjab De' chief Amritpal Singh

'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह (Photo: ANI)

वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने ट्विटर के जरिए रविवार को यह जानकारी दी. करीब 36 दिनों से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने राज्य के मोगा जिले से रविवार की सुबह अरेस्ट किया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों से फेक न्यूज और भ्रामक जानकारी फैलाने से बचने का आग्रह भी किया है.

पंजाब पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील

ट्विटर के माध्यम से रविवार को पंजाब पुलिस ने बताया कि वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को राज्य के मोगा जिले से अरेस्ट किया जा चुका है. आगे की जानकारी पंजाब पुलिस द्वारा शेयर की जाएगी. पंजाब पुलिस ने कहा है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी का ब्योरा जल्द ही शेयर किया जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की न्यूज शेयर करने से पहले उसकी पुष्टि कर लें उसके बाद ही उसे दूसरों से शेयर करें.

Advertisment

Free UPSC CSE Coaching: IAS, PCS परीक्षा की फ्री में कर सकेंगे तैयारी, राज्य सरकार और यूनिवर्सिटी करेंगी आपकी मदद, चेक डिटेल

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से था फरार

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार था. उसके बाद से पंजाब में उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई शुरू की गई. अब उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. रविवार की सुबह यह जानकारी सामने आई है. अमृतपाल के समर्थकों द्वारा 23 फरवरी को अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन (Ajnala police station) पर धावा बोलने के करीब 3 हफ्ते बाद यह कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक समर्थकों ने लवप्रीत तूफान नाम के एक शख्स की रिहाई की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन पर धावा बोला था.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले की विजुअल सामने आई है. बताया जा रहा है कि वारिस पंजाब डे चीफ पंजाब के मोगा जिले के एक गुरुद्वारे में नजर आया. आज सुबह मोगा जिले से पंजाब पुलिस द्वारा अरेस्ट के बाद आंशका जताई जा रही है कि उसे असम के डिब्रूगढ़ भेजा जाएगा.

Punjab