/financial-express-hindi/media/media_files/3lI6QHXcPiJ1iSm4bVub.jpg)
Milk Prices in Delhi : दिल्ली में दाम बढ़ने के बाद ग्राहकों को अमूल गोल्ड के 1 लीटर के लिए 66 रुपये की जगह 68 रुपये चुकाने होंगे. (File Photo IE)
Amul Milk Latest Prices : महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल गोल्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के अलावा अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दूध की कीमत में यह बढ़ोतरी आज यानी सोमवार से लागू हो जाएगी.
अमूल ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन जीसीएमएमएफ करती है. पिछली बार जीसीएणएमएफ ने दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई थी. कंपनी के अनुसार किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है.
अब कितनी हुई कीमत
दिल्ली में दाम बढ़ने के बाद ग्राहकों को अमूल गोल्ड के 1 लीटर के लिए 66 रुपये की जगह 68 रुपये चुकाने (Amul Milk Prices) होंगे, जबकि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये होगी.
इसके अलावा अमूल ताजा आधा लीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है. अमूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये हो गई है. अमूल ताजा स्मॉल पाउच को छोड़कर सभी के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं.
वहीं अमूल गाय के दूध के लिए उपभोक्ताओं को 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. इसके अलावा अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर होगी.
ताजा बढ़ोतरी के साथ 500 मिलीलीटर अमूल भैंस दूध, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति दूध जैसे दूध की संशोधित कीमतें अब 36 रुपये, 33 रुपये और 30 रुपये हैं. जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा, दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से एमआरपी में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरीहोती है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है.
दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती है दाम
भारत में दूध के बिजनेस में अमूल लीडिंग कंपनी है. अक्सर दूसरी दूध कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर एक दूसरे का अनुसरण करती हैं. जब बाजार में अमूल ने दूध की कीमत बढ़ा दी तो अब माना जा रहा है कि मदर डेयरी समेत अन्य कंपनियां भी ऐसा करेंगी. गर्मियों में दूध की सप्लाई में कमी आना भी कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण होता है.