/financial-express-hindi/media/post_banners/EONvz14RIyZXutFozvya.jpg)
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अपने गोल्ड, ताजा और शक्ति दूध ब्रांड की कीमतों बढ़ोतरी का एलान किया है.
Amul Milk Prices Hiked by ₹2 per litre: गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अपने गोल्ड, ताजा और शक्ति दूध ब्रांड की कीमतों बढ़ोतरी का एलान किया है. GCMMF ने इनकी कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. GCMMF अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बेचती है. GCMMF ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि नई कीमतें बुधवार से लागू होंगी. कंपनी का कहना है कि कीमतों में यह बढ़ोतरी दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत के अधिक होने के चलते की जा रही है.
WPI Inflation: जुलाई में थोक महंगाई दर में सुस्ती, लेकिन लगातार 16वें महीने दोहरे अंकों में
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद क्या है नए रेट
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से एमआरपी में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो एवरेज फूड इन्फ्लेशन से कम है. आणंद-मुख्यालय वाले फेडरेशन ने कहा, ‘‘GCMMF ने गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र क्षेत्रों, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है.’’ बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अब 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपये, अमूल ताजा की कीमत 25 रुपये और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपये होगी.
कंपनी का बयान
कंपनी का कहना है, "पिछले साल की तुलना में अकेले पशु आहार लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इनपुट कॉस्ट में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में आठ से नौ प्रतिशत की वृद्धि की है," अमूल ने एक नीति के रूप में दूध उत्पादकों को उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये के लगभग 80 पैसे का भुगतान किया. कंपनी ने आगे कहा, "मूल्य संशोधन हमारे दूध उत्पादकों के लिए लाभकारी कीमतों को बनाए रखने में मदद करेगा और उन्हें उच्च दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगा."
(इनपुट-पीटीआई)