/financial-express-hindi/media/post_banners/CqLHDGP0yeVroTb2GuG9.jpg)
ट्विटर ने शनिवार को कहा कि इसकी वजह सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/raDBwbzc1ds4SjZPM8A3.jpg)
अमूल (Amul) का अकाउंट कुछ समय के लिये हटाए जाने के एक दिन बाद ट्विटर (Twitter) ने शनिवार को कहा कि इसकी वजह सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं हैं. अमूल ब्रांड नाम से खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन परिसंघ का ट्विटर खाता 4 जून की शाम ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, खाता 5 जून को फिर से बहाल हो गया. इसके बाद ट्विटर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
सुरक्षा महत्वपूर्ण प्राथमिकता: ट्विटर
ट्विटर के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि खातों की सुरक्षा उनके लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी खाते की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया है, कभी-कभी खाता धारक के लिये एक सरल रीकैप्चा प्रक्रिया अपनाते हैं. यह प्रक्रिया मूल खाता धारक के लिए आसान है, लेकिन स्पैम के लिये या दुर्भावनापूर्ण खाता धारकों के लिए यह मुश्किल होता है.
कोरोना संकट के बीच हो रही कैश की जमाखोरी, लोगों के पास मौजूद करेंसी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
अमूल को जवाब का इंतजार
अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि कंपनी का ट्विटर अकाउंट 4 जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था. हालांकि, ट्विटर पर यह मुद्दा उठाये जाने के बाद 5 जून की सुबह खाता को दोबारा बहाल कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारा ट्विटर अकाउंट 4 जून की रात को ब्लॉक कर दिया गया था और 5 जून की सुबह फिर से बहाल हो गया. उन्होंने ट्विटर से पूछा है कि उनके अकाउंट को ब्लॉक क्यों किया गया. उनके मुताबिक वे जवाब का इंतजार कर रहे हैं.