scorecardresearch

आनंद महिंद्रा ने RRR के नाटु नाटु गाने पर किया डांस, फिल्म एक्टर रामचरण बोले- मुझसे भी तेज स्टेप आपने कर दिखाया

Mahindra and Mahindra के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फिल्म RRR के नाटु-नाटु सॉन्ग पर थिरकते नजर आए. फिल्म एक्टर रामचरण बोले- महिंद्रा जी मुझसे तेज स्टेप्स परफार्म किए.

Mahindra and Mahindra के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फिल्म RRR के नाटु-नाटु सॉन्ग पर थिरकते नजर आए. फिल्म एक्टर रामचरण बोले- महिंद्रा जी मुझसे तेज स्टेप्स परफार्म किए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
naatu-naatu-anand-mahindra

M M Keeravani द्वारा रचित Naatu Naatu सॉन्ग (तेलगु भाषा) जनवरी 2023 में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम करने वाला पहला भारतीय और एशियाई सॉन्ग बन गया है.

Anand Mahindra Learns the ‘Naatu Naatu’ Move with Ram Charan Watch Here:बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट फिल्म RRR का सॉन्ग नाटु नाटु (Naatu Naatu) काफी पापुलर हो रहा है. दरअसल देश के जानेमाने कारोबारी और मशहूर फिल्म एक्टर एसएस राजामौली (Film Director SS Rajamouli) की मार्च 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR के गाने पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में RRR फिल्म के प्रमुख एक्टर रामचरण महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को नाटु-नाटु (Naatu Naatu) सॉन्ग की डांसिंग स्टेप्स सीखते नजर आ रहे हैं.

आनंद महिंद्रा बोले- हैदराबाद में रेस के अलावा बोनस मिला

बीते शनिवार को हैदराबाद में आनंद महिंद्रा ने एक्टर राम चरण से मिले. इस दौरान राम चरण से गाने पर डांस के स्टेप्स सीखते नजर आए. सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर आनंद महिंद्रा ने लिखा- हैदराबाद में चल रहे एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई विश्व चैंपियनशिप (ABB FIA Formula E World Championship) में रेस से इतर कार्यक्रम में पहुंचे दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण (actor ramcharan) से बोनस के तौर पर नाटु नाटु गाने का स्टेप्स सीखना रहा. इस मुलाकात के दौरान आनंद महिंद्रा ने आरआरआर फिल्म के एक्टर रामचरण (RRR movie actor ramcharan) को ऑस्कर अवार्ड के लिए शुभकामनाएं भी दी.

Advertisment

RRR का नाटु नाटु ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट, भारत की दो डॉक्यूमेंट्री भी अवार्ड की दौड़ में शामिल

रामचरण बोले - नाटु नाटु गाने पर मुझसे भी तेज डांस किए आनंद महिंद्रा

ट्वीट का रिप्लाई देते हुए रामचरण ने लिखा कि आनंद महिंद्रा जी नाटु नाटु गाने पर सिखाए गए स्टेप्स को आपने मुझसे भी तेज किया….. उन्होंने कारोबारी के साथ अपनी इस मुलाकात को बेहद दिलचस्प बताया है. और आनंद महिंद्रा द्वारा दिए ऑस्कर अवार्ड जीतने की शुभकामना के प्रति रामचरण ने RRR मूवी की पूरी टीम की तरफ से आभार जताया है.

M M Keeravani द्वारा रचित Naatu Naatu सॉन्ग तेलगु भाषी गाना है. जनवरी 2023 में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (80th Golden Globe Awards) में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब (Best Original Song award) जीतकर इस गाने ने इतिहास रच दिया है. नाटु नाटु गाना गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीतने वाला पहला भारतीय और एशियाई सॉन्ग बन गया है.

Mahindra Mahindra Anand Mahindra