scorecardresearch

Rakesh Jhunjhunwala: क्या था बिग बुल का सबसे खराब निवेश, जिसका रह गया पछतावा, आनंद महिंद्रा ने किया है जिक्र

एक इंटरव्यू में Rakesh Jhunjhunwala ने कहा था कि वे अपने हेल्थ पर निवेश नहीं कर पाए और इस बात का उन्हें पछतावा है.

एक इंटरव्यू में Rakesh Jhunjhunwala ने कहा था कि वे अपने हेल्थ पर निवेश नहीं कर पाए और इस बात का उन्हें पछतावा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Anand Mahindra shares Rakesh Jhunjhunwala’s

स्टॉक मार्केट की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का बीते 14 अगस्त को निधन हो गया.

Rakesh Jhunjhunwala: स्टॉक मार्केट की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का बीते 14 अगस्त को निधन हो गया. 5 हजार रुपये से निवेश की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला अपने पीछे हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हजारों करोड़ रुपये हासिल करने के बावजूद झुनझुनवाला को अपने जीवन में एक बात का पछतावा रह गया. दरअसल, एक इंटरव्यू में बिग बुल ने कहा था कि वे अपने हेल्थ पर निवेश नहीं कर पाए और इस बात का उन्हें पछतावा है. उन्होंने इस इंटरव्यू में लोगों को अपने स्वास्थ्य पर सबसे अधिक निवेश करने की सलाह भी दी. उनके इस इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट Mahindra ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है.

आनंद महिंद्रा ने किया जिक्र

Advertisment

Mahindra ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अब उनके इस इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा है, "इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है. अपने जीवन के लास्ट स्टेज में राकेश ने अब तक की सबसे मूल्यवान और लाभदायक निवेश सलाह दी है. यह बेहद अहम सलाह है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस निवेश के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको बस अपना अधिक समय देना होगा." इस ट्वीट के ज़रिए आनंद महिंद्रा ने भी लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की सलाह दी है.

Dreamfolks IPO price band, GMP: आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रु तय, ग्रे मार्केट में 25% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

दिल का दौरा पड़ने से हुआ था बिग बुल का निधन

न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. राकेश झुनझुनवाला इस्केमिक (Ischemic) हार्ट डिजीज से पीड़ित थे, जो हार्ट की मांसपेशियों को ब्लड सप्लाई की कमी से जुड़ा रोग है. इस्केमिक हार्ट डिजीज हार्ट की मांसपेशियों में ब्लॉकेज के कारण हो सकता है और इससे कभी-कभी दिल का दौरा पड़ता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को अपने स्वास्थ्य में भी निवेश करना चाहिए, क्योंकि पैसों के साथ हेल्थ भी जीवन का अहम हिस्सा है. भारत के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला को अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ध्यान नहीं रख पाने का पछतावा था.

Paytm में जोरदार हलचल, विजय शेखर शर्मा को हरी झंडी से 800 रु पर पहुंचा शेयर, कहां तक जाएगा भाव

अच्छी हेल्थ स्कीम्स में करें निवेश

कहा जाता है- हेल्थ इज़ वेल्थ. हालांकि आज के समय में हेल्थकेयर काफी महंगा हो गया है. लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट्स की सलाह है कि लोगों को स्वस्थ भोजन करना चाहिए, आस पास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए और पूरी नींद लेना चाहिए. ऐसी स्थिति से भी बचें जहां आपको अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना महंगा लगे. अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग जितनी जल्दी हो सके शुरू करें और अच्छी हेल्थ स्कीम्स में निवेश करें. किसी बीमारी के दस्तक देने या स्वास्थ्य संबंधी चिंता होने तक इंतजार न करें. अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ धन को भी बनाए रखने की दोतरफा रणनीति पर काम करें. इसलिए, स्वस्थ रहने के लिए नियमित कसरत के अलावा, पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा कवर होना जरूरी है.

Healthcare 2 Investments Anand Mahindra Rakesh Jhunjhunwala