scorecardresearch

देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दिया इलेक्ट्रिक जीप, आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ, देखिए वायरल वीडियो

आनंद महिंद्रा ने गौतम के इस वीडियो को रीट्वीट किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट आर वेलुसामी को भी गौतम से संपर्क करने के लिए कहा है.

आनंद महिंद्रा ने गौतम के इस वीडियो को रीट्वीट किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट आर वेलुसामी को भी गौतम से संपर्क करने के लिए कहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Anand Mahindra takes note of man who made an electric jeep

भारत में देसी टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जिसका एक जबरदस्त उदाहरण देखने को मिला है.

भारत में देसी टैलेंट की कोई कमी नहीं है, जिसका एक जबरदस्त उदाहरण देखने को मिला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ए. गौतम नाम के एक शख्स ने कबाड़ के सामान से एक इलेक्ट्रिक जीप तैयार की है. इतना ही नहीं, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस वीडियो को रीट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए. कबाड़ के सामान से इलेक्ट्रिक जीप बनाने वाला यह शख्स तमिलनाडु के शिवगंगा जिले का रहने वाला है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को यह जीप इस कदर पसंद आई कि उन्होंने अपने अधिकारियों से इसे बनाने वाले से संपर्क करने के लिए कहा है.

Mutual Funds: डेट म्युचुअल फंड से निकासी जारी, निवेशकों ने जून तिमाही में निकाले 70,000 करोड़

आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

Advertisment

ए. गौतम ने महिंद्रा के पहले के एक ट्वीट के जवाब में वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे जीप बनाते हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने आनंद महिंद्रा से नौकरी भी मांगी थी. आनंद महिंद्रा ने गौतम के इस वीडियो को रीट्वीट किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट आर वेलुसामी को भी गौतम से संपर्क करने के लिए कहा.

महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि भारत EV में लीडर होगा. मेरा मानना है कि कारों और टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों के जुनून और गैरेज 'टिंकरिंग' के माध्यम से उनके इनोवेशन के कारण अमेरिका ने ऑटो में प्रभुत्व हासिल किया. गौतम और उनके जैसे लोग फल-फूल सकते हैं. @Velu_Mahindra कृपया उनसे संपर्क करें."

Financial Planning: बेहतर फाइनेंशियल हेल्थ के लिए इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कभी पैसों की दिक्कत

वायरल हुआ वीडियो

गौतम द्वारा पोस्ट किए गए 45 सेकंड के इस वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने गौतम से संपर्क करने को लेकर महिंद्रा की सराहना की. वहीं, करीब दो हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए ए. गौतम की सराहना की है.

(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)

Electric Cars Twitter Mahindra Mahindra Anand Mahindra