scorecardresearch

मेहमानों के स्वागत में बजा 'ऐ मेरे वतन के लोगों' आनंद महिंद्रा ने साझा की व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर की यादें

अमेरिका के वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर पार्टी में शामिल होने पहुंचे महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की.

अमेरिका के वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर पार्टी में शामिल होने पहुंचे महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mahindra

आनंद महिंद्रा ने कहा कि व्हाइट हाउस का नजारा बेहद सुखद रहा. शानदार शाम के वक्त व्यंजन से लेकर म्यूजिक सबकुछ यादगार रहा.(IE File Photo)

देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. अपने ट्विटर एकाउंट से शुक्रवार सुबह यानी आज एक के एक बाद 5 ट्वीट कर आनंद महिंद्रा ने वाशिंगटन के व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर की तारीफ की है. उन्होंने पहले ट्वीट के जरिए बताया कि पीएमओ (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के सम्मान में अमेरिका स्थित व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज (स्टेट डिनर) की कुछ तस्वीरें साझा करने के लिए मैंने प्रामिस किया था. आनंद महिंद्रा ने कहा कि व्हाइट हाउस का नजारा बेहद सुखद रहा. शानदार शाम के वक्त व्यंजन से लेकर म्यूजिक सबकुछ यादगार रहा. ऐसा ही माहौल शुरू से लेकर अंत तक बना रहा.

स्वागत में बजा 'ऐ मेरे वतन के लोगों': आनंद महिंद्रा

महिंद्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को बताया कि व्हाइट हाउस के अंदर मेहमानों के स्वागत में शानदार संगीत बजाए जा रहे थे. राह चलते हम सभी के कानों तक जो जानी-पहचानी धुन आ रही है दरअसल मरीन बैंड की तरफ से 'ऐ मेरे वतन के लोगों' बजाया जा रहा था.

Advertisment

'मेरी उमर के नौजवानों' का भी हुआ गायन

इस दौरान मशहू वायलिन वादक जोशुआ बेल (Virtuoso violinist Joshua Bell) को भी सुनने को मिला. इस थ्रेड के आखिरी ट्वीट में उन्होंने बताया कि इन सब में सबसे खास ये रहा कि पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के पेन मसाला म्यूजिक ग्रुप ने एक हिंदी भाषी गीत को अपने होठों पर सजाया है. बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के परफार्म कर रहे कैपेला ग्रुप की तरफ से 'मेरी उमर के नौजवानों' सॉन्ग का गायन करते हुए सुनने को मिला.

इन दिनों प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए हैं. अपने इस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर किया. इस मौके पर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, आनंद महिंद्रा, डॉ. दीपक मित्तल, सत्या नडेला, अनु नडेला, इंद्रा नूयी और राज नूयी भी पहुंचे. इनके अलावा गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत प्रौद्योगिकी जगत के कई दिग्गज और अरबपति उद्योगपति भी रात्रिभोज में शामिल हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन की मेजबानी में यह राजकीय रात्रिभोज आयोजित की गई. जिसमें 400 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया गया था. व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज में हुई मेहमानमाजी की झलकियों और तस्वीरों को आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा कर तारीफ की है.

Anand Mahindra