scorecardresearch

Delhi Schools: दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम, बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार का एलान

Anti-pollution curbs: केजरीवाल ने स्वीकार किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘चूंकि, पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार हैं.

Anti-pollution curbs: केजरीवाल ने स्वीकार किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘चूंकि, पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Anti-pollution curbs

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)

Delhi Schools: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वायु प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है और केंद्र को इसके समाधान के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह समय दोषारोपण और राजनीति का नहीं, बल्कि समस्या का समाधान खोजने का है. केजरीवाल या पंजाब सरकार को दोष देने से कुछ नहीं होगा.’’ इसके साथ ही, सरकार ने दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को ‘घर से काम’ करने का आदेश भी दिया है.

Air Pollution in Delhi: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP 4 लागू, आज से नहीं चला सकेंगे BS4 डीजल कारें, चेक करें किन गाड़ियों पर है पाबंदी

ऑड-ईवन योजना लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं: केजरीवाल

Advertisment

शहर में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ कैटेगरी में दर्ज की गई है. केजरीवाल ने घोषणा की कि शनिवार से शहर में प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे और स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं.’’ प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे.

Smartphone Market: भारत के स्मार्टफोन बाजार में सुस्ती, सितंबर तिमाही शिपमेंट में 11% की गिरावट, लेकिन Xiaomi अब भी टॉप पर

पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार- केजरीवाल

केजरीवाल ने स्वीकार किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की है क्योंकि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘‘चूंकि, पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार हैं. हमें वहां सरकार बनाए केवल छह महीने हुए हैं और कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है. हम हल ढूंढ रहे हैं. समस्या के समाधान के लिए हमें एक साल का समय दें.’’ वहीं, मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में धान की भारी पैदावार के चलते पराली की मात्रा और बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के खेतों में पराली को दबाने के लिए 1.20 लाख मशीन तैनात की गई हैं. ग्राम पंचायतों ने पराली नहीं जलाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किए हैं.’’

50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम

दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी ‘घर से काम’ करेंगे. बढ़ते प्रदूषण के बीच, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारियों को सोमवार से ‘घर से काम’ (वर्क फ्रॉम होम) करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि निजी कार्यालयों को भी इस नियम का अनुसरण करने के संबंध मं परामर्श जारी किया जाएगा.

(इनपुट-पीटीआई)

Air Pollution Delhi