scorecardresearch

Apple Update: ऐपल ने लॉन्च किए कई नए फीचर, 15 मिनट में आपकी आवाज निकालेगा iPhone, दिव्यांगों को होगा फायदा

Apple Update: मंगलवार को Apple ने कई नई सर्विसेज की घोषणा की है, जिसमें लाइव स्पीच, पर्सनल वॉइस, प्वाइंट और स्पीक इन मैग्निफायर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.

Apple Update: मंगलवार को Apple ने कई नई सर्विसेज की घोषणा की है, जिसमें लाइव स्पीच, पर्सनल वॉइस, प्वाइंट और स्पीक इन मैग्निफायर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Apple-accessibility-iPad-iPhone-14-Pro-Max-Home-Screen_big.jpg.large-1

Apple Update: आईफोन निर्माता Apple ने एक ऐसी एक्सेसिबिलिटी सर्विस लॉन्च की है जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है.

Apple Update: आईफोन निर्माता ऐपल (Apple) ने एक ऐसी एक्सेसिबिलिटी सर्विस लॉन्च की है जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है. अब मात्र 15 मिनट में आईफोन आपकी हूबहू आपकी आवाज निकाल सकता है. मंगलवार को ऐपल ने कई नई सर्विसेज की घोषणा की है, जिसमें लाइव स्पीच, पर्सनल वॉइस, पॉइंट और स्पीक इन मैग्निफायर जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये सुविधाएं iOS 17 का हिस्सा हो सकती हैं और इस वर्ष के अंत में लॉन्च हो सकती हैं. इन फीचर्स से दिव्यांगजनों को काफी फायदा मिलेगा.

सीईओ टिम कुक का क्या है कहना?

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा में कहा, "ऐपल में, हमने हमेशा माना है कि सबसे अच्छी तकनीक वही है जो हर किसी के लिए बनाई गई हो."  उन्होंने आगे कहा, "आज, हम अविश्वसनीय सर्विस शेयर करने के लिए उत्साहित हैं जो टेक्नोलॉजी को आसान बनाने के हमारे लंबे इतिहास पर आधारित हैं."  ऐपल की पर्सनल वॉयस सर्विस विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है, जो बोलने में असक्षम हैं या जिन्हें आवाज खो देने का खतरा है. कंपनी बताती है कि यूजर्स iPhone या iPad पर 15 मिनट के प्रांप्ट टेक्स्ट सेट के संकेतों को लेकर ओरिजिनल आवाज बना सकते हैं. कंपनी ने कहा, "यह स्पीच एक्सेसिबिलिटी फीचर यूजर्स की जानकारी को प्राइवेट और सिक्योर रखने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का उपयोग करता है.”

Advertisment

Helpful Tips: फेसबुक, ट्विटर या ईमेल का भूल गए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड? ऐसे दूर कर सकते हैं अपनी मुश्किल

ये फीचर्स भी शामिल 

इसके आलावा जो फीचर्स शामिल किए गए हैं उसमें लाइव स्पीच फीचर भी शामिल है. इसमें यूजर्स को उनके डिवाइस के साथ इंटरैक्ट करने के दौरान बोले जा रहे टेक्स्ट को सुनने की अनुमति देता है. लाइव स्पीच के साथ, यूजर्स टाइप कर सकते हैं कि वे क्या कहना चाहते हैं ताकि फोन और फेसटाइम कॉल के साथ-साथ इन-पर्सन बातचीत के दौरान इसे जोर से बोला जा सके. ऐपल ने ऐसे यूजर्स जो देख नहीं सकते उनके लिए मैग्निफायर में प्वाइंट एंड स्पीक फीचर पेश किया है.

Apple Apple Iphone Iphone