scorecardresearch

सैन्य बलों ने NDA में महिलाओं को दी शामिल होने की मंजूरी, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया फैसला

केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि सैन्य बलों ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में शामिल करने का फैसला किया है.

केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि सैन्य बलों ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में शामिल करने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
armed forces have decided to induct women in NDA centre tells supreme court

केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि सैन्य बलों ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में शामिल करने का फैसला किया है.

केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि सैन्य बलों ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में शामिल करने का फैसला किया है. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एश्वर्या भाटी ने बेंच को केंद्र की ओर से जानकारी दी. बेंच की अगुवाई जस्टिस एस के कॉल कर रहे थे. भाटी ने अदालत को बताया कि सैन्य बलों और सरकार के शीर्ष स्तर ने फैसला लिया है, जिसके तहत महिलाओं को NDA के जरिए स्थायी कमीशन के लिए शामिल किया जाएगा.

इस साल की परीक्षाओं में यथास्थिति मांगी

ASG ने एफिडेविट के जरिए डिटेल्स को रिकॉर्ड पर रखने के लिए शीर्ष अदालत से मंजूरी मांगी है. और इस साल की परीक्षाओं में यथास्थिति मांगी है क्योंकि इसके लिए प्रक्रिया और इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलावों की जरूरत है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह समय-समय पर अथॉरिटीज को यह खुद करने को लेकर जार देती रही है. 

Advertisment

ब्राह्मणों के खिलाफ बयानबाजी के आरोप में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

बेंच में जस्टिस एम एम सुंद्रेश भी शामिल हैं. बेंच ने कहा कि जब कुछ नहीं होता, तब अदालत दाखिल होती है. हम आपको भरोसा देते हैं कि दखल देना कोई खुशी की स्थिति नहीं है औक हम चाहते हैं कि सैन्य बल इसे खुद करें. कोर्ट ने आगे कहा कि वे देश के बहुत सम्मानीय बल हैं, लेकिन लैंगिक समानता पर उन्हें और ज्यादा करने की जरूरत है.

Supreme Court Indian Army