/financial-express-hindi/media/post_banners/HRlqDm9igSZ0vYwwQ87s.jpg)
सेना ने जनरल ड्यूटी अधिकारी के पूरे भारत में होने जा रही नियुक्ति की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
सेना ने जनरल ड्यूटी अधिकारी के पूरे भारत में होने जा रही नियुक्ति की परीक्षा को रद्द कर दिया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ऐसा पेपर लीक पाए जाने की खबर मिलने के बाद हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अब तक पुणे में कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना उपयुक्त कैंडिडेट की नियुक्ति की प्रक्रिया में भ्रष्ट आचरण के खिलाफ जीरो टोलरेंस रखती है. अधिकारी के मुताबिक, पुणे की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ज्वॉइंट ऑपरेशन करने पर, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए तैयार किए गए प्रश्न पत्र का संभावित लीक का मामला सामने आया है. जवानों की नियुक्ति (जनरल ड्यूटी) के परीक्षा लीक का मामला कल रात सामने आया था.
अधिकारियों ने बताया कि जहां आगे की जांच जारी है, नियुक्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है. सेना की परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में, बारामती, पुणे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us