/financial-express-hindi/media/post_banners/QDttBM4ak5Zs5Td2s4Cf.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IGRJL5YgDUEzEU1xIGpO.jpg)
जून 2020 में लगभग 7.92 लाख नए सदस्य ESIC द्वारा चलाई जाने वाली सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़े. मई 2020 में यह आंकड़ा 4.76 लाख लोगों का था. यह जानकारी मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली है. मई में जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2020 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम से 8.21 लाख नए सदस्य जुड़े थे, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 11.83 लाख नए सदस्यों का था.
नए आंकड़ों के मुताबिक, ESIC के साथ कुल नए एनरोलमेंट्स अप्रैल 2020 में 2.58 लाख, मई में 4.76 लाख और अब जून में 7.92 लाख रहे. यह देश में रोजगार परिदृश्य में सुधार को दर्शाता है. ये डेटा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी रिपोर्ट का हिस्सा है. NSO रिपोर्ट ESIC, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के नए सदस्यों के पेरोल डेटा पर आधारित होती है.
2019-20 में जुड़े 1.51 करोड़ नए सदस्य
कोविड19 के कारण सरकार ने 25 मार्च से देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था. इसके हटने की शुरुआत जून में हुई. NSO की रिपोर्ट दर्शाती है कि वित्त वर्ष 2019-20 में ESIC के साथ जुड़ने वाले नए सदस्यों की संख्या 1.51 करोड़ रही, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 1.49 करोड़ थी. NSO रिपोर्ट के मुताबिक, जून में EPFO से जुड़ने वाले नए सदस्य 6.55 लाख रहे, जबकि मई में 1.72 लाख नए सदस्य जुड़े थे.
कर्ज देने में सैटेलाइट का इस्तेमाल: किसानों को लोन देने के लिए ICICI बैंक ने शुरू की अनोखी पहल
अप्रैल 2020 में EPFO के केवल 20164 नए सदस्य
जुलाई में EPFO द्वारा जारी प्रोविजनल पेरोल डेटा में कहा गया था कि इस साल अप्रैल में EPFO से 1 लाख नए सदस्य जुड़े. लेकिन अब इस आंकड़े को संशोधित कर 20164 किया गया है. मार्च 2020 में EPFO से 5.72 लाख और फरवरी में 10.21 लाख नए सदस्य जुड़े थे. वहीं पूरे 2019-20 में बने नए सदस्यों की संख्या 78.58 लाख रही, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 61.12 लाख थी.