/financial-express-hindi/media/post_banners/n6R4DfX31rk6xBijv7VD.jpg)
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की एक कोर्ट ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की एक कोर्ट ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट ने यह आदेश 13 साल पहले दो ज्वैलरी स्टोर में हुई चोरी के मामले में दिया है. मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत कर रही है. 13 साल पुराने चोरी के इन मामलों में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक आरोपी हैं.
कोर्ट में पेश नहीं होने पर जारी हुआ वारंट
मामले की सुनवाई के दौरान केन्द्रीय मंत्री न तो खुद मौजूद थे और न ही उनका पक्ष रखने के लिए कोई वकील था, जिसके बाद कोर्ट ने केन्द्रीय मंत्री समेत एक अन्य आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिये हैं. प्रामाणिक के वकील दुलाल घोष ने वारंट के बाद केन्द्रीय मंत्री की ओर से उठाये जाने वाले कानूनी कदम को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर जहर मजूमदार ने बताया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद चोरी का यह मामला उत्तर 24 परगना जिले की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट से अलीपुरद्वार अदालत में ट्रांसफर किया गया है.
केन्द्रीय मंत्री प्रामाणिक उत्तरी बंगाल में बांग्लादेश सीमा के पास दिनहाटा कस्बे के रहने वाले हैं. प्रामाणिक पहली बार 2019 लोकसभा में जीत कर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने फरवरी 2019 में भाजपा की सदस्यता ली थी. इससे पहले वो टीएमसी में थे, जहां उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निकाल दिया गया था.
क्या हैं मामला
2009 में अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशन और बीरपारा के पास ज्वैलरी की दुकान में चोरी हुई थी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था. मामले के अन्य आरोपियों ने जमानत याचिका दायर की है, लेकिन प्रामाणिक ने ऐसा कोई भी कदम नहीं लिया. प्रामाणिक पर ज्वैलरी की दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट का आरोप है. मामले में निर्धारित तारीख को कोर्ट में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने प्रामाणिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.