/financial-express-hindi/media/media_files/M80kUIYlxs1mT0lhSDUP.jpg)
Arvind Kejriwal arrested by ED: गुरुवार की रात गिरफ्तारी के बाद अपने सरकारी आवास से ईडी मुख्यालय ले जाए जाते समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI Photo)
Enforcement Directorate arrests Delhi CM Arvind Kejriwal from his residence: केंद्र सरकार की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चुनावी माहौल में देश के एक और विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस के सिलसिले में की गई है. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फौरन सुनवाई की मांग की. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फौरन सुनवाई के लिए तैयार नहीं हुआ है. इस बीच ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर ईडी मुख्यालय पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की वीडियो क्लिप में गिरफ्तारी के बाद ईडी की गाड़ी में बैठे अरविंद केजरीवाल को देखा जा सकता है.
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal brought to the ED Headquarters.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/iMSzw6QmgF
कई विपक्षी नेताओं पर ED की कार्रवाई
ईडी ने कुछ ही दिनों पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में ही तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल, केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी पिछले 50 दिनों में दो मुख्यमंत्रियों - अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन, और एक पूर्व सीएम की बेटी - के कविता को गिरफ्तार कर चुकी है.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ईडी की जिस टीम ने केजरीवाल के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया, उसकी अगुवाई भी एजेंसी के वही अफसर कर रहे थे, जिन्होंने के कविता को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल से पहले आम आदमी पार्टी के कई और नेता भी इसी केस के सिलसिले में जेल में हैं. इन नेताओं में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और पार्टी नेता संजय सिंह शामिल हैं.
शाम करीब 7 बजे केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम
दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से गुरुवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी देकर गिरफ्तारी से सुरक्षा देने की मांग की गई थी, लेकिन ईडी के कड़े विरोध के बीच हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया. इसी के बाद ईडी की टीम तेजी दिखाते हुए शाम करीब 7 बजे केजरीवाल के सरकारी आवास पर जा पहुंची. थोड़ी देर बाद खबर आई कि ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है. मीडिया में आ रही खबरों में बताया गया कि ईडी की टीम केजरीवाल से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) की धारा 50 के तहत पूछताछ कर रही है. इस सेक्शन के तहत पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए जाने का प्रावधान भी शामिल है. इसके साथ ही ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या ईडी की टीम गुरुवार की रात ही केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बार-बार आरोप लगाया कि ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. थोड़ी ही देर में उनकी यह आशंका सच साबित हुई.
ED और बीजेपी कोर्ट का सम्मान नहीं करते : आतिशी
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ईडी की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि "ईडी और उनके मालिक बीजेपी कोर्ट का सम्मान नहीं करते. अगर सम्मान करते तो आज ही धमक पड़ने की क्या जरूरत थी. जब कोर्ट ने नोटिस दे दिया, तो वो फैसले का इंतजार क्यों नहीं कर सकते? बिलकुल साफ है कि यह एक राजनीतिक साजिश है." आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले दिए इस बयान में जो आशंका जाहिर की थी, वो सही निकली.
#WATCH | Enforcement Directorate team reached Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi minister and AAP leader Atishi says, "It is clear that the ED and their masters, the BJP, do not respect the courts. Had this been the case, they would not have come to raid… pic.twitter.com/mSJyJd7eJD
लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है : सौरभ भारद्वाज
केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले उनके आवास के बाहर मौजूद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "यह एक बहुत ही गलत उदाहरण है कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने विरोधियों को गिरफ्तार करके चुनाव मैदान में अकेले उतरना चाहती है. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है." उन्होंने कहा, "सभी जानते हैं कि कुछ घंटे पहले ही मामला दिल्ली हाईकोर्ट में था. हाईकोर्ट ने ईडी से पूछा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों जरूरी है. कोर्ट ने ईडी को 22 अप्रैल तक इस सवाल का जवाब दाखिल करने को कहा था... भाजपा के अत्याचार अब इस देश के सामने उजागर हो गए हैं."
#WATCH | Delhi: As the ED team reaches Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal's residence, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "This time everyone knows that just a few hours ago, the matter was in the Delhi High Court. The High Court has given time… pic.twitter.com/JseGJbVetD
— ANI (@ANI) March 21, 2024
केजरीवाल की सोच को गिरफ्तार नहीं कर सकते : राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना बहुत बड़ी साज़िश है. आप नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. केजरीवाल के शरीर को गिरफ़्तार कर सकते हो लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं."