scorecardresearch

Arvind Kejriwal House: केजरीवाल ने घर में क्या-क्या कराए काम, किन चीजों पर लगा है 45 करोड़ के खर्च का आरोप, पूरी लिस्ट

Arvind Kejriwal House Renovation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के आरोपों पर बीजेपी और AAP में घमासान छिड़ गया है.

Arvind Kejriwal House Renovation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के आरोपों पर बीजेपी और AAP में घमासान छिड़ गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
kejriwal

Arvind Kejriwal House Renovation: आइये जानते हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास में साजो-सज्जा के लिए किस चीज पर कितने पैसे खर्च हुए हैं.

Arvind Kejriwal House Renovation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. विपक्षी पार्टियां खासतौर से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के सरकारी घर के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के आरोप को लेकर हमला तेज कर दिया है. भाजपा का कहना है कि जब पूरा देश कोरोना महामारी की गिरफ्त में था, उस वक्त अरविंद केजरीवाल अपने घर को सजाने के लिए टैक्सपेयर्स के पैसे से करोड़ों का मार्बल और कारपेट लगा रहे थे. हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल के बेडरूम समेत कई जगहों पर बरसात में पानी टपकता था. कई बार ऊपर से सीलिंग टूट कर नीचे गिरी, जिसके वजह से उसे री-बिल्ड करना यानी पुनर्निर्माण करना जरूरी हो गया था. बहरहाल सच्चाई जो भी हो, मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी घर के रिनोवेशन और सजावट पर हुए खर्च का जो ब्योरा सामने आ रहा है, वो चौंकाने वाला है.

अरविंद केजरीवाल के बंगले को सजाने पर 45 करोड़ खर्च, 8 लाख का एक पर्दा तो 1.5 करोड़ का मार्बल, BJP- ईमानदारी बेनकाब

इन चीजों पर खर्च हुए इतने रुपये

Advertisment

मीडिया में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऑफिशियल रेजिडेंस के इंटीरियर डेकोरेशन पर 11 करोड़ रुपये, स्टोन और मार्बल पर 6 करोड़ रुपये और मार्बल को चिपकाने वाले केमिकल पर 21 लाख रुपये खर्च किए जाने का आरोप है. इसके अलावा घर को फायर-प्रूफ बनाने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की लागत से फायर फाइटिंग सिस्टम खरीदे जाने की बात भी कही जा रही है. इतना ही नहीं इंटीरियर कंसल्टेंसी के नाम पर 1 करोड़ रुपये और किचन एप्लायंस पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का आरोप भी लगा है. आरोप यह भी है कि सीएम आवास में 23 इम्पोर्टेड पर्दे लगाए गए, जिनमें से एक-एक पर्दे की कीमत 8 लाख रुपये हैं. यानी सिर्फ पर्दों पर ही सवा करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं. इतना ही नहीं, अलमारी पर 40 लाख रुपये और प्री-फैब्रिकेटेड वुड पर 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का आरोप भी केजरीवाल सरकार पर लगा है. इसके अलावा, मीडिया में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक घर को सुंदर और आर्टिस्टिक दिखाने के लिए कुछ ऐसी कलाकृतियां लगाई गई हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है.

ये 'सब कुछ लूट लूंगा' की मानसिकता है : बीजेपी

बीजेपी ने इन आरोपों को लेकर केजरीवाल पर तीखा हमला किया है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, "मीडिया ने बताया है कि 45 करोड़ रुपये खर्च कर महाराज के महल का रेनोवेशन किया गया है. 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगाए गए हैं और ये वो लोग हैं जो शपथ लेने के लिए आए थे तो ऑटो में लटक कर आए थे. कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे. घर नहीं लेंगे. लेकिन 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है और यह मार्बल भी वियतनाम से मंगवाया गया है." पात्रा ने आगे कहा, “यह केवल एक महाराज और उनके महल के रेनोवेशन की कहानी नहीं है बल्कि ये महाराज की मानसिकता के रेनोवेशन की कहानी है. कुछ नहीं लूंगा से… सब कुछ लूट लूंगा, कुछ नहीं छोडूंगा…" वहीं,

,

आप ने पीएम मोदी के खर्चों की जारी की लिस्ट

आप नेता संजय सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा के ऊपर कई सवाल खड़ा किये हैं. संजय ने सिंह ने एक लिस्ट जारी करते हुए दावा किया है कि कोरोना काल के दौरान भाजपा ने बेहिसाब खर्च किया है. आप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जारी लिस्ट में लिखा है, "कोरोना महामारी में फर्जी फकीर की रईसी." आप ने लिस्ट में दावा किया है कि कोरोना काल के दौरान भाजपा ने Central Vista पर 23,000 करोड़ रुपये, PM निवास पर 500 करोड़ रुपये, मौजूदा निवास की मरम्मत पर 90 करोड़ रुपये, जहाज पर 8400 करोड़ रुपये, कार पर 13 करोड़ रुपये, पेन पर 1.25 लाख रुपये, सूट पर 10 लाख रुपये और सनग्लास पर 1.6 लाख रुपये खर्च किये हैं.

दोनों पार्टियों में वार-पलटवार तेज

भाजपा जहां अरविंद केजरीवाल की “कट्टर ईमानदार” छवि पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के मुख्यमंत्रियों पर हमले कर रही है. भाजपा की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर आप नेता राघव चड्ढा ने तीखा पलटवार किया है. आप ने दावा किया है कि मध्‍य प्रदेश में सीएम शिवराज के आवास की रंगाई पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए और पीएम मोदी के लिए बनाए जा रहे आवास की अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपये है. राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास 75-80 साल पहले 1942 में बनाया गया था. दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ऑडिट के बाद इसके रिनोवेशन की सिफारिश की गई थी.

Arvind Kejriwal Bjp Narendra Modi