/financial-express-hindi/media/post_banners/tgso0Dn8miSdo0blA0VR.jpg)
Arvind Kejriwal on Manish Sisodia: अरविंद केजरीवाल बवाना के दरियापुर गांव में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
Arvind Kejriwal breaks down remembering Manish Sisodia: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया के दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद कर रो पड़े. अरविंद केजरीवाल बवाना के दरियापुर गांव में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (School of Specialised Excellence) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सिसोदिया के 'असाधारण' काम की सराहना की. समाचार एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में केजरीवाल दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को याद कर भावुक नजर आए और वीडियो में अपने आंसुओं को रोकते हुए दिखाई दिए.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यह उनका सपना था … ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति समाप्त हो. हम इसे खत्म नहीं होने देंगे.” उन्होंने कहा, “मनीष जी का सपना था कि हर बच्चे को सबसे अच्छी शिक्षा मिले. उन पर झूठे आरोप और झूठे मुकदमे लगाकर इतने भले आदमी को इतने महीने जेल में रखा. वह जेल में क्यों है? देश में कई बड़े डकैत घूम रहे हैं. वे उन्हें नहीं पकड़ते. उन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया है क्योंकि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं और उनके लिए स्कूल बनवा रहे हैं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal gets emotional, as he remembers former education minister Manish Sisodia and his work in the area of education, at the inauguration of an educational institution pic.twitter.com/BDGSSbmpbq
— ANI (@ANI) June 7, 2023
Also Read: Ather EV: एथर ई-स्कूटर लेना हुआ आसान, 5 साल के फाइनेंस प्लान पर इतना भरना होगा EMI
26 फरवरी को मनीष सिसोदिया हुए थे गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी (आप) के एक प्रमुख सदस्य मनीष सिसोदिया वर्तमान में रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित अनियमितताओं के मामले में जेल में बंद हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गहन पूछताछ के बाद, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. सिसोदिया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महत्वपूर्ण सहयोगी थे और वह दिल्ली सरकार के 33 विभागों में से 18 की जिम्मेदारी संभालते थे. उनकी गिरफ्तारी ने आप और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक गर्म राजनीतिक टकराव को जन्म दिया है, जिसमें पूर्व में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था क्योंकि यह राजनीतिक रूप से दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी से नहीं लड़ सकती थी. सिसोदिया कई दफा कोर्ट में जमानत की मांग कर चुके हैं लेकिन कोर्ट ने बार-बार उन्हें मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.