scorecardresearch

Gujarat Election: लिख के दे रहा हूं.... से हिंदुत्‍व कार्ड तक, फिर भी गुजरात में अरविंद केजरीवाल फेल

Why AAP Failed in Gujarat: चुनाव के पहले गुजरात में जिस तरह से आम आदमी पार्टी खुद को पेश कर रही थी या बड़े बड़े दावे कर रही थी, वह सभी फेल हो गए.

Why AAP Failed in Gujarat: चुनाव के पहले गुजरात में जिस तरह से आम आदमी पार्टी खुद को पेश कर रही थी या बड़े बड़े दावे कर रही थी, वह सभी फेल हो गए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gujarat Election: लिख के दे रहा हूं.... से हिंदुत्‍व कार्ड तक, फिर भी गुजरात में अरविंद केजरीवाल फेल

Gujarat Election: अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कागज पर लिखकर कुछ नेताओं की जीत का दावा किया था.

Why AAP Fail in Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग तय हैं. गुजरात में बीजेपी भारी जीत की ओर है. 182 विधानसभा सीटों में वह 157 पर या तो आगे है या जीत हासिल हुई है. बची हुई 25 सीटों पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व निर्दलीय संघर्ष कर रहे हैं. चुनाव के पहले गुजरात में जिस तरह से आम आदमी पार्टी खुद को पेश कर रही थी या बड़े बड़े दावे कर रही थी, वह सभी फेल हो गए. चुनाव के पहले आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कागज पर लिखकर कुछ नेताओं की जीत की गारंटी दी थी. वहीं उन्‍होंने हिंदुत्‍व कार्ड भी खेला, आईबी की रिपोर्ट में जीत का दाव किया. लेकिन वह राज्‍य में बुरी तरह से फेल साबित हुए.

गुजरात पर क्‍यों बढ़ा था AAP का फोकस

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी ने काग्रेस की कमजोरी भांप ली थी. कि आम आदमी पार्टी ने सूरत नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतने के बाद गुजरात पर ध्यान देना शुरू किया था. बीजेपी को टक्‍कर देने के लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने राज्‍य चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. आम आदमी पार्टी ने कई रैलियां, रोड शो और जनसभाएं की थीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी गुजरात में जमकर मेहनत की. लेकिन चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि गुजरात में मोदी के नाम के आगे किसी भी पार्टी की नहीं चल पाई.

Advertisment

केजरीवाल ने लिखकर दिया था……

आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कागज पर लिखकर कुछ नेताओं की जीत का दावा किया था. उन्‍होंने यह गारंटी ली थी कि चुनाव में आप की जीत हो रही है. लेकिन उन्‍होंने जिन जिन नेताओं का नाम लिखा था, सभी की हालत काउंटिंग में खराब है. इनमें इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया और अल्पेश कथेरिया शामिल हैं.

नोट पर लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीर

गुजरात चुनाव में केजरीवाल ने हिंदुत्‍व कार्ड भी खेला था. तब उन्‍होंने प्रधानमंत्री से यह अपील की थी कि नोटों पर लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीर छापी जाए. वहीं यह भी दावा किया था कि आईबी की एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में आप पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

Arvind Kejriwal Gujarat Election Narendra Modi Aap