/financial-express-hindi/media/post_banners/cwEpNe9MACDeP4LsovNy.jpg)
Atishi Press Conference: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 2 नवंबर को हो सकती है गिरफ्तारी. (Photo shared by ANI Digital on X)
AAP says Enforcement Directorate may arrest Delhi CM Arvind Kejriwal on November 2: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) 2 नवंबर को गिरफ्तार कर सकता है. यह आशंका केजरीवाल सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने जाहिर की है. आम आदमी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया है कि बीजेपी उसे खत्म करना चाहती है और इसीलिए उसके शीर्ष नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. दरअसल ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे यह पूछताछ दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के आरोपों के सिलसिले में की जानी है.
AAP को खत्म करने पर तुली है भाजपा : आतिशी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने इस सिलसिले में मंगलवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि बीजेपी जानती है कि वो चुनाव में केजरीवाल को हरा नहीं सकती, इसलिए आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के लिए ऐसी चालें चल रही है. आतिशी ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा AAP को ख़त्म करने पर तुली है. हर तरफ़ से खबर है कि 2 नवंबर को AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया जाएगा. ये गिरफ़्तारी इसलिए होगी, क्योंकि मोदी जी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. उन्हें पता है कि कोई लोकप्रिय नेता है, जो खुलकर बोलता है मोदी जी के ख़िलाफ़, तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.”
हेमंत सोरेन, तेजस्वी, विजयन और स्टालिन भी बनेंगे निशाना : आतिशी
आतिशी ने यह भी कहा कि विपक्ष के खिलाफ सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल सिर्फ अरविंद केजरीवाल पर ख़त्म नहीं होगा. इसके बाद इंडिया गठबंध (INDIA Alliance) के हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, पिनरयी विजयन और स्टालिन जैसे नेताओं को निशाना बनाया जाएगा, जिनके खिलाफ भाजपा जीत नहीं पाती. आतिशी ने इसे भारत में लोकतंत्र ख़त्म करने की साज़िश बताते हुए एलान किया कि आम आदमी पार्टी आख़िरी सांस तक लड़ने को तैयार है.
CBI ED को misuse करने का किस्सा @ArvindKejriwal पर ख़त्म नहीं होगा।
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2023
इसके बाद INDIA Alliance के नेताओं को पीछे जाएगी, जहां जहां भाजपा जीत नहीं पाती।
- हेमंत सोरेन
- तेजस्वी यादव
- पिनरयी विजयन
- स्टालिन
ये भारत में लोकतंत्र ख़त्म करने की साज़िश है। लेकिन मोदी जी को बता दूँ, हम… pic.twitter.com/oDgzzfYBIp
Also read :CM शिवराज चौहान ने बुधनी सीट से छठवीं बार भरा नामांकन, अधिकारियों पर भाजपा का बड़ा आरोप
बिना सबूत जेल में डालने का हथियार बना PMLA : आतिशी
आतिशी ने मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिलने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों को जिम्मेदार बताते हुए कहा, “ईडी के हाथ में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) एक ऐसा हथियार बन गया है, जो बिना सबूत, बिना ट्रायल किसी को भी जेल में डाल सकता है. इसीलिए कल के ऑर्डर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी आरोप ख़ारिज करने के बाद भी मनीष सिसोदिया को बेल नहीं मिली.” आतिशी ने यह दावा भी किया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में ईडी के लगाए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है.
ED के इन आरोपों को supreme Court ने कल के Order में ख़ारिज किया -
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2023
1️⃣दिनेश अरोड़ा ने मनीष जी को 2 Crore की रिश्वत दी
2️⃣मनीष जी ने 45 करोड़ की रिश्वत लेकर Goa चुनाव में मनी लाउंड्रिंग की
3️⃣मनीष जी ने 100 करोड़ की रिश्वत ली
Supreme court ने कहीं भी नहीं कहा कि 338 करोड़ मनीष जी… pic.twitter.com/VW92riZhZ7
Also read:कांग्रेस का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी बांट रही साड़ियां, कमलनाथ ने कहा, बीजेपी ने मध्य प्रदेश को बना डाला 'चौपट प्रदेश'
मनीष सिसोदिया, संजय सिंह पहले से जेल में
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली सरकार की रद्द की जा चुकी शराब नीति से जुड़े मामलों में पहले से ही जेल में बंद हैं. एक और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को लंबे समय तक जेल में रहने के बाद खराब सेहत की वजह से जमानत मिली है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन भेजे जाने के बाद पार्टी में उनकी गिरफ्तारी की आशंका होना हैरानी की बात नहीं है. केजरीवाल को ईडी ने भले ही पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया हो, लेकिन इसी मामले में सीबीआई उनसे अप्रैल में पूछताछ कर चुकी है. हालांकि पिछले साल 17 अगस्त को दर्ज केस में सीबीआई ने केजरीवाल को आरोपी नहीं बनाया था. उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था और वे तब से ही जेल में हैं.