/financial-express-hindi/media/post_banners/sSkrHW1iC0dQ3rcAWRNN.jpg)
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच का पिछला मैच बेहद रोमांचक रहा. (फोटो-रॉयटर्स)
India vs Pakistan next match: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच का पिछला मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच के आखिरी ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई थी. पाकिस्तान को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. जाहिर है कि क्रिकेट देखने वाले लोग एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को मैदान में आमने-सामने देखना चाहेंगे. ऐसे में सवाल यह है कि एशिया कप 2022 में क्या भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़ेंगे? क्या ऐसी परिस्थितियां बन सकती है कि क्रिकेट प्रेमियों को दोनों टीमों के बीच एक और हाई वोल्टेज मुकाबला देखने का मौका मिले. आइए समझते हैं पूरा गणित.
Asia Cup 2022: कब होगा भारत-पाक का अगला मुकाबला
एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें खेल रही हैं. ग्रुप A में 3 टीमें - भारत, पाकिस्तान और हांग-कांग शामिल हैं. वहीं, ग्रुप B में भी तीन टीमें - अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्री लंका है. भारत का अकला मुकाबला हांग-कांग से है और यह मैच आज 31 अगस्त को शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है. इसके अलावा, 2 सितंबर को पाकिस्तान का सामना ग्रुप ए की तीसरी टीम हांगकांग से होगा. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप A की टॉप दो टीमें बनकर उभरती हैं, तो 4 सितंबर, रविवार को ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
क्या होगा अगर सभी टीमें एक-एक मैच जीतें
सवाल यह भी है कि अगर ग्रुप A की तीनों टीमें- भारत, पाकिस्तान और हांग-कांग एक-एक मैच जीतती हैं, तो कौन सी दो टीमें आगे जाएंगी. इस स्थिति में नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा. जिन दो टीमों का नेट रन रेट बेहतर होगा, वही टीमें आगे जाएंगी.
क्या फाइनल में भी भारत-पाक के बीच हो सकती भिड़ंत
हां, भारत और पाकिस्तान को हम एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भी मैदान में देख सकते हैं.
Asia Cup 2022: मैच का पूरा शेड्यूल
डेट | मैच |
30 अगस्त | बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (ग्रुप B) |
31 अगस्त | इंडिया vs हांग-कांग (ग्रुप A) |
1 सितंबर | श्री लंका vs बांग्लादेश (ग्रुप B) |
2 सितंबर | पाकिस्तान vs हांग-कांग (ग्रुप A) |
3 सितंबर | B1 vs B2 |
4 सितंबर | A1 vs A2 |
6 सितंबर | A1 vs B1 |
7 सितंबर | A2 vs B2 |
8 सितंबर | A1 vs B2 |
9 सितंबर | A2 vs B1 |
11 सितंबर | TBC vs TBC (फाइनल) |