/financial-express-hindi/media/post_banners/ETDfgDKrlSsSl6eYHriH.jpg)
बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 18 खिलाड़ियों का नाम का एलान किया. (Photo: ANI)
Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सोमवार को टीम का एलान किया है. 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास है. इनके अलावा टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, एमडी सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन शामिल हैं. वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के पास है.
सलामी बल्लेबाज की लिस्ट में ये तीन खिलाड़ी शामिल
टीम इंडिया के एलान के दौरान बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर ने कहा कि फिलहाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और इशान किशन हमारे पसंदीदा सलामी बल्लेबाज हैं. शिखर धवन को लेकर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए ये शानदार खिलाड़ी रहे हैं. अजीत अगरकर ने कहा कि एशिया कप खेलने जा रही टीम में शामिल श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं, जबकि केएल राहुल को अब भी थोड़ी परेशानी है.
#WATCH | BCCI chief selector Ajit Agarkar announces Indian Men's Cricket team for Asia Cup 2023
— ANI (@ANI) August 21, 2023
"Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Suryakumar Yadav, Tilak Verma, Ishan Kishan, Hardik Pandya (VC), Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Axar Patel,… pic.twitter.com/0scSCacCTt
30 अगस्त से शरू होगा एशिया कप टूर्नामेंट
एशिया कप टूर्नामेंट की शुरूआत 30 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप के बीच स्टेज मैच खेला जाएगा. पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम है. दूसरे गुप में बाग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल की बीच खेला जाएगा. उसके बाद श्रीलंका में दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा. 6 मैच के बाद सुपर 4 मुकाबले में 6 मैच होंगे. 17 सिंतबर को श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा.