scorecardresearch

India vs Nepal: रोहित शर्मा और पौडेल की टीम में टक्कर आज, नेपाल पर बड़ी जीत भारत को दिलाएगी सुपर 4 में जगह, मैच दोपहर 3 बजे से शुरू

Asia Cup 2023: टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप के सुपर 4 में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी.

Asia Cup 2023: टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप के सुपर 4 में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rohit Paudel vs Rohit Sharma | Nepal Vs India

Nepal vs India: नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. (AP Photo/Insta/@rohitpaudel17)

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत का सामना आज श्रीलंका के कैंडी स्थित पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल से होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों के बीच मैच सोमवार 4 सितंबर 2023 को दोपहर 3 बजे शुरू होगा. टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में रोहित शर्मा और रोहित पौडेल की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों देशों के कप्तान मैच शुरू होने से पहले प्लेइंग XI एलान करेंगे.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)

एशिया कप के लिए नेपाल की टीम

Advertisment

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद.

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की फाइनल लिस्ट तैयार? ये तीन खिलाड़ी हुए बाहर

टूर्नामेंट का पांचवां मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा भारत का

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों हीं टीमों के एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. अब श्रीलंका के पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया और रोहित पौडेल के नेतृत्व वाली नेपाल की टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच होने वाला टूर्नामेंट का यह पांचवां मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत दो अंकों के साथ सुपर 4 में पहुंच जाएगा लेकिन रोहित शर्मा और उनकी टीम निश्चित तौर पर इस तरह से आगे नहीं बढ़ना चाहेंगे. एशिया कप टूर्नामेंट में ग्रुप ए से पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर 4 में जगह पक्की कर चुकी है. टीम को पास दो मैचों में तीन अंक मिले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से भारत का एक अंक है.

नेपाल का गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान की तरह मजबूत नहीं है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाज टीम पर भारी पड़ सकते हैं. इस टूर्नामेंट में नेपाल अपना पहला मैच में पाकिस्तान से 238 रन से हार गया था. ऐसे में उसका लक्ष्य अब भारत के सामने कुछ चुनौती पेश करने का होगा. टीम की उम्मीदें लेग स्पिनर संदीप लामिछाने और कप्तान रोहित पौडेल पर टिकी होंगी.

Asia Cup 2023 Indian Cricket Team