/financial-express-hindi/media/post_banners/hD0E8f3r6QxeSK3wvhOb.jpg)
Asian Games Day 14: भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्वर्णिम जीत पर बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा कि भारत की नारीशक्ति ने एशियाई खेलों 2022 में ऐतिहासिक 100वां पदक जीता, जो एक स्वर्ण पदक है. (Photo:X/SAIMedia)
India at Asian Games 2023, Day 14, India vs China, Women's Kabaddi Team won Gold: एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारतीय महिला टीम ने कबड्डी के फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया.इस खिताबी जीत के साथ ही भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में पदकों का तिहरा अंक छुआ और सौ पदक पूरे कर लिये. एशियाई खेल के कबड्डी स्पर्धा आया यह सुनहरा मेडल भारत का 25वां गोल्ड है.
चीनी ताइपै को हराकर भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड
महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को शनिवार को रोमांचक फाइनल में 26 . 25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला कबड्डी टीम का यह तीसरा खिताब है. पिछली बार जकार्ता में उसने सिल्वर पदक जीता था. फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपै ने बेहद कड़ी चुनौती दी लेकिन भारत ने एक अंक से बाजी मारी. हाफटाइम तक भारत के पास पांच अंक की बढत थी. पूजा ने भारत के लिये कई अंक जुटाये.
Also Read: एशियाड में इंडियन मेन्स हॉकी टीम ने चौथी बार जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई
10 अक्टूबर को पीएम मोदी भारतीय दल का करेंगे स्वागत
A momentous achievement for India at the Asian Games!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
The people of India are thrilled that we have reached a remarkable milestone of 100 medals.
I extend my heartfelt congratulations to our phenomenal athletes whose efforts have led to this historic milestone for India.… pic.twitter.com/CucQ41gYnA
एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा कि हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया . मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा.’’ उन्होंने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की. उन्होंने कहा ,‘‘ एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि. मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
केंद्रीय खेल मंत्री ने दी बधाई
🇮🇳'𝒔 #𝑵𝒂𝒓𝒊𝑺𝒉𝒂𝒌𝒕𝒊 𝒃𝒓𝒊𝒏𝒈𝒔 𝒉𝒐𝒎𝒆 𝒕𝒉𝒆 𝒉𝒊𝒔𝒕𝒐𝒓𝒊𝒄 1⃣0⃣0⃣𝒕𝒉 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍 𝒂𝒕 #𝑨𝒔𝒊𝒂𝒏𝑮𝒂𝒎𝒆𝒔2022 𝒘𝒉𝒊𝒄𝒉 𝒊𝒔 𝒂 𝑮𝑶𝑳𝑫🥇😍
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 7, 2023
Heartiest congratulations to the Women's Kabaddi Team on winning the coveted GOLD medal at #AsianGames 👏
With sheer… pic.twitter.com/NBnpCGhPnv
इसी शुक्रवार को भारतीय पुरूष टीम ने जापान को 5.1 से शिकस्त देकर एशियाई खेलों के हाकी स्पर्धा में चौथी बार गोल्ड जीता था. आज देश की महिलाओं ने इतिहास रचते हुए कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्वर्णिम जीत पर बधाई देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा कि भारत की नारीशक्ति ने एशियाई खेलों 2022 में ऐतिहासिक 100वां पदक जीता, जो एक स्वर्ण पदक है. उन्होंने कहा कि धैर्य, प्रतिभा, कौशल, असाधारण टीम वर्क और अटूट दृढ़ता के साथ, महिला खिलाड़ियों समेत भारतीय दल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की महिमा को बरकरार रखा है और देश को बहुत गौरव दिलाया है.
एशियाड में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल की बदौलत 100 पदक हासिल कर चुका है. इससे पहले 2018 के एशियन गेम्स में भारत ने 70 पदक जीते थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक जकार्ता में भारत ने 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 100 पदक के साथ भारत एशियन गेम्स के मेडल टैली में चौथे पायदान पर है. सबसे अधिक 353 पदक के साथ चीन टॉप पर उसके बाद पदक तालिका में दूसरे पायदान पर जापान और दक्षिण कोरिया है. एशियन गेम्स के 19वें एडिशन में भारतीय दल की ओर से 655 खिलाड़ी भेजे गए हैं.