scorecardresearch

Asian Games, Day 14: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, एशियाड में इंडिया के 100 पदक पूरे

एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है. यह देश के लिए 25वां गोल्ड है. इसी के साथ एशियाड में भारत ने 100 पदक पूरे कर लिये.

एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है. यह देश के लिए 25वां गोल्ड है. इसी के साथ एशियाड में भारत ने 100 पदक पूरे कर लिये.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Asian Games Day 14 October 7

Asian Games Day 14: भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्वर्णिम जीत पर बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा कि भारत की नारीशक्ति ने एशियाई खेलों 2022 में ऐतिहासिक 100वां पदक जीता, जो एक स्वर्ण पदक है. (Photo:X/SAIMedia)

India at Asian Games 2023, Day 14, India vs China, Women's Kabaddi Team won Gold: एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारतीय महिला टीम ने कबड्डी के फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया.इस खिताबी जीत के साथ ही भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में पदकों का तिहरा अंक छुआ और सौ पदक पूरे कर लिये. एशियाई खेल के कबड्डी स्पर्धा आया यह सुनहरा मेडल भारत का 25वां गोल्ड है.

चीनी ताइपै को हराकर भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड

महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को शनिवार को रोमांचक फाइनल में 26 . 25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला कबड्डी टीम का यह तीसरा खिताब है. पिछली बार जकार्ता में उसने सिल्वर पदक जीता था. फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपै ने बेहद कड़ी चुनौती दी लेकिन भारत ने एक अंक से बाजी मारी. हाफटाइम तक भारत के पास पांच अंक की बढत थी. पूजा ने भारत के लिये कई अंक जुटाये.

Advertisment

Also Read: एशियाड में इंडियन मेन्स हॉकी टीम ने चौथी बार जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई

10 अक्टूबर को पीएम मोदी भारतीय दल का करेंगे स्वागत

एशियाई खेलों में भारत के सौ पदक पूरे होने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा कि हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया . मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा.’’ उन्होंने कहा कि भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमने 100 पदकों की उपलब्धि हासिल की. उन्होंने कहा ,‘‘ एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि. मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

केंद्रीय खेल मंत्री ने दी बधाई

इसी शुक्रवार को भारतीय पुरूष टीम ने जापान को 5.1 से शिकस्त देकर एशियाई खेलों के हाकी स्पर्धा में चौथी बार गोल्ड जीता था. आज देश की महिलाओं ने इतिहास रचते हुए कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम की स्वर्णिम जीत पर बधाई देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए कहा कि भारत की नारीशक्ति ने एशियाई खेलों 2022 में ऐतिहासिक 100वां पदक जीता, जो एक स्वर्ण पदक है. उन्होंने कहा कि धैर्य, प्रतिभा, कौशल, असाधारण टीम वर्क और अटूट दृढ़ता के साथ, महिला खिलाड़ियों समेत भारतीय दल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की महिमा को बरकरार रखा है और देश को बहुत गौरव दिलाया है.

एशियाड में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल की बदौलत 100 पदक हासिल कर चुका है. इससे पहले 2018 के एशियन गेम्स में भारत ने 70 पदक जीते थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक जकार्ता में भारत ने 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 100 पदक के साथ भारत एशियन गेम्स के मेडल टैली में चौथे पायदान पर है. सबसे अधिक 353 पदक के साथ चीन टॉप पर उसके बाद पदक तालिका में दूसरे पायदान पर जापान और दक्षिण कोरिया है. एशियन गेम्स के 19वें एडिशन में भारतीय दल की ओर से 655 खिलाड़ी भेजे गए हैं.

China Narendra Modi