/financial-express-hindi/media/post_banners/heIdSA2fbFUjBtcJ7r7U.jpg)
Asian Games 2023 India's medal tally: एशियन गेम्स के सातवें दिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. (Photo :X/@Media_SAI)
Asian Games 2023 Medals List: चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर 2023 से एशियन गेम्स के आगाज हुआ है. भारत ने सातवें दिन, अबतक कुल 35 मेडल हासिल कर लिए हैं. आज यानी 30 सितंबर को टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत के लिए गोल्ड जीता है. इससे पहले निशानेबाजी में सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की जोड़ी ने भारत को शूटिंग में 19वां मेडल दिलाया. दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2AuUO3UpEQPbFzqSCIwL.jpg)
आज ही के दिन मुक्केबाजी से भी अच्छी खबर आई. बॉक्सर प्रीति पंवार (54 किलो) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की ज़ैना शेकेरबेकोवा को अंकों के आधार पर 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ 19 साल की प्रीति पंवार ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bVZeJTVahxmpGUJvuYDw.jpg)
Also Read: साल 2029 से एक साथ होने लगेंगे लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव? लॉ कमीशन कर रहा उपायों पर विचार
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
इसके अलावा आज भारतीय दल की ओर से वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू, बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन खेलेंगी. भारत की पुरुष हॉकी टीम पूल ए मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. आज ही भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल मुकाबला भी खेलेगी. एशियन गेम्स के 19वें एडिशन में भारत अबतक 35 पदक के साथ मेडल टैली में चौथे पायदान पर है. भारत ने एशियन गेम्स के सातवें दिन अबतक 9 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज जीते हैं.
पिछले एडिशन में भारत ने जीते थे 70 पदक
जकार्ता में खेले गए 2018 एशियन गेम्स में भारत ने 570 एथलीटों का दल भेजा था. एशियन गेम्स के 18वें एडिशन में भारतीय दल ने कुल 69 पदक जीते थे, जिसमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.